Anupama 10 August 2023 Written episode

Anupama 10 August 2023 Written episode

टीवी शो Anupama written update today का  एपिसोड होगा काफी इंटरेस्टिंग जिसमे मालती देवी ने निकाल दिया है। डिम्पी को नौकरी से और वापिस ले ली अपनी कार तो वहीं डिम्पी ने खो दिया आपा और शाह हाउस में खूब हुआ बवाल। तो दूसरी तरफ अनुज ने सिखाया है रोमिल को तमीज का पाठ। टीवी शो अनुपमा के आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की वा और बापूजी को शक है वनराज और काव्य के बीच में कुछ ठीक नहीं है।

लेकिन वनराज कहेगा जॉब को लेकर के स्ट्रेस है बाकी कुछ नही तो काव्या भी कहेगी हाँ मैं इनकी मदद कर रही थी। बाकी कुछ नहीं तो वहीं आप देखेंगे कि किंजल जा रही होगी अपने ऑफिस। लेकिन उसकी कैब कैंसिल हो गई। वह परेशान होगी तो वहीं डिम्पी शो ऑफ करती हुई आएगी अपनी कार को। हम दोनों आपको वहां छोड़ देंगे जहां किंजल कहेगी नहीं, मैं चली जाऊंगी तो वह शो ऑफ करेगी कि आप को चलना है।

Anupama 10 August 2023 written updateAnupama written episode

तो चलिए हम छोड़ देंगे और इसमें कौन सी बात है। हमारी नई कार है तो वही। वा से भी कहेगी कि आज हमारा डिनर मत बनाइए। बिजनेस डिनर है यू नो ना, क्योंकि मालती देवी हमसे पूछे बगैर कोई फैसला नहीं लेती है और जहां किंजल कहेगी, मेरी मम्मी ने सब अरेंज कर लिया है। मुझे जाने की जरूरत नहीं है तो तुम्हारी कार में तुम लोग जा सकते हो और आगे आप देखेंगे कि डिम्पी बता ही रही होगी

कि मालती देवी उनको मुंबई के गुरुकुल की जिम्मेदारी सौंप रही है क्योंकि वह इनके काम से बहुत ज्यादा खुश है। इतने में कूरियर वाला आएगा जोकि देगा एक लेटर, जिसके बाद में समर के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी तो वहीं डिम्पी कहेगी जरूर उसका कॉन्ट्रैक्ट उसके बारे में कुछ होगा। वह पूछेगी

समर क्या हुआ तो समर कहेगा कि नौकरी से निकाल दिया है और वही कूरियर ब्वॉय मांगेगा कार की चाबी कि मुझे सख्त से सख्त ऑर्डर है लेकर के जो आना है। डिम्पी बहुत परेशान हो जाएगी वह कार नहीं देना चाहती है। जिसके बाद वह मालती देवी को कॉल करती। वह कॉल रिसीव नहीं करेंगे तो मजबूरन डिम्पी को देनी पड़ जाएंगी कार की चाबी और वही वा  हंसने लगेंगे।

डिम्पी को गुस्सा आएगा तो वहीं वनराज और तोशु समझाएंगे। तुम्हें समझ आ गया कि मालती देवी सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा इस्तेमाल कर रही थी। अब डिम्पी कह देगी कि मैं चुप नहीं होंगी तो वही अनुपमा के पास पहुंचेगा। कॉल अनुपमा कहेगी कि मैं तुरंत आती हूं। अनुज उससे कहेगा कि शाह हाउस जा रही तो पहुंच करके कॉल कर देना और वहीं रोमिल जा रहा होगा। कहीं तो अंकुश  कहेगा बेटा कहाँ जा रहे हो?

Anupama written updateAnupama serial written episode

और वह करेगा उसके साथ बत्तमीजी। एक रजिस्टर रख दीजिए उस पर लिखकर के चला जाये। करूँगा तो फिर अनुज सिखाएगा उसको तमीज का पाठ तुम यह  रहे हो। तुम हमारी ज़िम्मेदारी हो और अनुज यह भी कहेगा कि बड़े सब पूछते हैं और तुम हमारी जिम्मेदारी हो और अनुज उसको बहुत कुछ कहेगा और कहेगा घर में रहने के भी रूल्स होते हैं।

आगे आप देखेंगे कि अनुपमा पहुँच गई है। शाह हाउस जहाँ डिम्पी करेगी उससे ऊंची आवाज में बात कहेगी हमारी कार भी चली गई है और वह बहुत कुछ कहेगी तो वहीं आप देखेंगे कि अनुपमा कहेगी, शांत हो जा। तो डिम्पी कहेगी, आप लोग ताने मारने में सबसे पहले होते हो। आगे आप देखेंगे कि नौकरी और

गाड़ी महान मम्मी की वजह से गई है। आपने उनकी बैंड बजा दी, लेकिन नुकसान किसका हुआ? नौकरी किसकी गई? हम दोनों कि हम दोनों बर्बाद हो गया। आप देखेंगे कि बापूजी कहेंगे डिम्पी तो अनुपमा उनको शांत करेगी कि आपकी तबियत बिगड़ जाएगी। अनुपमा डिम्पी से कह देगी तू बोल बेटा, तुझे कोई नहीं रोकेगा।

Anupama written updatewritten update Anupama

जो भी तेरे दिल में है तू वह बोल। लेकिन जब मैं बोलूंगी तुझे सुनना पड़ेगा। क्योंकि जब मैं अपनी गुरु मालती देवी के गलत होने पर उनसे बोल सकती हूँ तू फिर भी मेरी बहू है तो । इस बीच में वा कहेंगे किसमें तो तमीज़ की भी कमी है जहाँ डिम्पी उनके साथ फिर करेगी बत्तमीजी की।

हाँ आपके पास तो सारी की सारी तमीज है तो वही अनुपमा कहेगी कि तमीज का लाइसेंस आर बत्तमीजी का लाइसेंस आज तक किसी को नहीं मिला और तेरे पास भी कोई बत्तमीजी करने का लाइसेंस नहीं है। बड़ों से अनुपमा उसको बहुत कुछ बोलेगी फिर उसकी बत्तमीजी को लेकर और कहेगी अपनी शकल देख कितनी सुंदर सी है लेकिन तूने बिगाड़ रखी है सबके साथ में बत्तमीजी करती है। डिम्पी कहेगी तो मत देखिये।

अनुपमा कहेगी जब बोलने को कहा गया था तब बोली नहीं अब चुप करो, चुपचाप सुन मैं क्या कह रही हूँ और वहीं आप देखेंगे कि मोहरे की कोई कीमत नहीं होती। मोहरा होता है इस्तेमाल करने के लिए। अब तुम लोगों को समझ आ गया होगा ऐसा। अनुपमा कहेगी समर डिम्पी से तो वही आगे आप देखेंगे कि अनुज कहेगा रोमिल से। अक्सर बड़े लोग ऐसा पूछते हैं जब कोई बाहर जाता है, हम तुम्हें कहीं आने जाने से रोकेंगे नहीं। ड्रायवर भी लेकर जाओ, लेकिन जब बाहर

जाओ, कॉल की जाये तो रिसीव ज़रूर करना वरना अगली बार से कमरे में ही मिलोगे। जहां रोमिल तुरंत बता देगा। उसके कुछ दोस्त आयेंगे उनसे मिलने जा रहा तो अनुज कहेगा गुड बॉय। आगे आप देखेंगे कि डिम्पी तुमसे कितनी बार कह। तमीज में रहकर तो वही डिम्पी कह देगी। इतना सब हमारे साथ होने के बाद भी आपने तमीज का पाठ सिखाया।

देखा समर तुमने अपनी मम्मी को जहाँ तोशु कहेगा। तू भी मम्मी और पापा को ही ब्लेम कर दे। तो वहीं आप देखेंगे कि बची कुची कसर मम्मी ने पूरी कर दी ऐसा कह देगा समर तो वहीं आप देखेंगे। तुझे अभी भी लगता है कि नौकरी तुम्हारी काबिलियत पर मिली थी,

तुम्हारी गलती पर ली गई है तो वहीं आप देखेंगे कि समर अनुपमा के साथ बत्तमीजी करेगा और अनुपमा कहेगी कि बात ऐसी है अपनी मम्मी से पूछ तो लेता है कि मैं वहां क्यों गयी थी? समर का क्या फायदा आपको सब बर्बाद करना था, आपने कर दिया। अनुपम काफी इमोशनल हो जायेगी जहां अनुपमा कहेगी तू कैसी भाषा बोल रहा है?

Anupama written updateAnupama episode

मेरे बेटे तो वा कहेंगे कि अपनी बीवी की ।अनुपमा फिर इसको लेकर के बहुत कुछ कहेगी कि हम बीवियों को दोष डाल देते हैं। लेकिन मेरा बच्चा कोई चार साल का दूध पीता नहीं है कि उसको कुछ सिखाया गया और उसने वह बोल दिया। अगर कोई बेटा किसी मां से बत्तमीजी कर रहा है यह सिर्फ और सिर्फ उस की ही गलती होती है। अनुपमा काफी इमोशनल है। आगे आपको देखने को मिलेगा कि। अनुज रोमिल से पूछेगा कि कॉलेज के एडमिशन का क्या हुआ तो कहेगा कि अभी मेल नहीं आया।

तुम बस पढ़ाई पर ध्यान दो, यहां पर काम ज्यादा है। एडमिशन मैं तुम्हारा करा दूंगा तो रोमिल बत्तमीजी करेगा। Chill pill जहां पर फिर अनुज उस पर हंसेगा और कहेगा मैं अपनी जिंदगी में सेट हूं chill pill रह सकता हूं लेकिन तुम अपना सोच लो, तुम chill pill मत रहना। मुझसे बहुत कुछ कहेगा तो वहीं पर मैं कुछ कह तुम्हें जाना था। ये लो पैसे और तुम जाओ ड्राइव लेकर जाना। जहां रोमिल कह देगा देना है तो कार्ड दो।

यह कितना odd है और तुरंत से अंकुश उसको अपना कार्ड दे देगा और अनुज उसको देखेगा। गुस्से की निगाह से कहेगा आपने सही नहीं किया है भाई। आगे आपको देखने को मिलेगा कि आप मेरे पति को क्यों गलत बोल रही है। डिम्पी कहेगी आपका पूरा परिवार उसके बारे में सोचा करिए ना।

आपको भी दूसरों के मसलों में पड़ने की ज्यादा ही होती है और हमारे बीच में तो आप बिल्कुल भी मत पढ़िए। अनुपमा के साथ खूब बत्तमीजी डिम्पी करेगी तो वहीं काव्या और किंजल उसको खूब खरीखोटी सुनाएंगे। जहां काव्या कह देगी कि तुम नहीं बुलाए अनुपमा कभी घर में ऐसे ही नहीं आती तो

वहीं किंजल भी कह देगी कि तुम्हारी मां तुम अब तुम्हारी शादी मुंह छिपाकर कहती मम्मी नहीं तुम्हें रिश्ते दिए हैं और उसके बाद वह कहेगी तुम्हारे भाई और तुम्हारे पिता तो तुमसे मिलना भी नहीं चाहते तो वही वा कह देंगे कि अनुपमा ही थी जिसकी वजह से इस घर की बहू तेरी जैसी को अपनी चौखट पर भी चढ़ने ना दूं।

आगे आपको देखने को मिलेगा। इन सबके बीच में खूब कहासुनी होगी तो वही वा कह देंगे। अनुपमा है तो यह घर, घर परिवार, परिवार है तो डिम्पी कहेगी कैसा परिवार जो एक दूसरे से जलते हैं। और जहा तोशु उससे कुछ कहेगा तो आप देखेंगे कि समर भी कह देगा कि आप मेरी बीवी से से बात मत कीजिए।

खूब बहस बहस होगी और जिसके आखिर में डिम्पी कह देगी कि आप की तो कलेजे पर सांप लोट रहे होंगे। हमारी तरक्की देखकर के। फिर किंजल कहेगी कि तुम इस तरह से बात नहीं कर सकती। बहुत बवाल होगा। और आखरी में वनराज चीकेगा डिम्पी पर।

आगे आपको देखने को मिलेगा anupama upcoming story।

और Anupama 10 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।

बस यहीं था आज के Anupama 10 August 2023 episode में।

जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।

यदि आप Anupama 10 August 2023 Episode के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।

अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे

Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama,Anupama today episode, anupama written updates,anupama latest episodes.

तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।

Thank you for reading Anupama 10 August 2023 written update

Leave a Comment