Anupama 12 August 2023 Written episode
टीवी शो का Anupama written update today का एपिसोड होगा काफी इंटरेस्टिंग. जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि डिम्पी कह देगी कि आप लोग हमें हिस्सा देंगे नहीं और हम जाएंगे नहीं बिना हिस्सा लिए। इसलिए घर के ऊपर वाले हिस्से में हम रहेंगे और नीचे वाले में आप।
May you like
Anupama Written update 12 August 2023
Anupama 10 August 2023 Written episode
आप देखेंगे कि वा कहेंगे पहले मेरी किसी ने नहीं सुनी। मैंने पहले ही कहा था यह लड़की हमारे घर को तोड़ेगी। बापूजी वा बहुत परेशान हैं तो अनुपमा कह देंगे कि वा और बापूजी का घर है तो फैसला भी इन दोनों का ही होगा। लेकिन बापूजी और वा कह देंगे कि जो फैसला अनुपमा लेगी वह ठीक करेगी।
Anupama written episode
जिसके बाद अनुपमा कह देगी ठीक है तुम दोनों को अलग ही रहना है तो रहो लेकिन रहेगा पूजा का मंदिर एक ही। क्योंकि भगवान नहीं बट ते और मैं रसोई अलग कर रही हूं। जिसके बाद में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा कहेगी अभी तक तूने मां और वा के हाथ का खाना खाया है।
अब बीवी के हाथ का खाना खाकर देख तुम्हें भी दाल आटे के भाव का पता लगना चाहिए। ऐसा वह समर से कहेगी जिसके बाद में आप देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि बच्चों का भी फर्ज है परिवार जोड़ कर के रखना। हमेशा मां बाप ही क्यों झुके । तो वही अनुपमा कि इस बात से पूरा परिवार करेगा agree कि बच्चों की भी जिम्मेदारी होती है परिवार को जोड़ करके रखना।
आखिर मां बाप ही कब तक झुकेंगे बच्चों के आगे। आगे आपको देखने को मिलेगा कि डिम्पी कहेगी हमारी बारी में सबने कितनी जल्दी की। अनुपमा कहेंगे तेरी प्रॉब्लम क्या है?
Anupama serial written episode
तेरी सारी शर्तें हमने मान तो ली है, जिसके बाद में हम देखेंगे। तुम दोनों को अलग रहना था तो रहो अलग। लेकिन मेरी एक बात याद रखना अलग। मतलब सब कुछ अलग है। ऐसा कहेगी अनुपमा और कहेगी कि घर का साबुन, दाल, आटा, चीनी, बिजली का बिल, पानी का बिल और यहां तक कि न्यूज पेपर और लॉन्ड्री भी।
अलग अलग घर का कोई सामान इस्तेमाल करोगे तो तुम्हें चुकाना होगा। पैसा लगेगा। फाइन भी। अगर तुम भरोगे, कोई भी बिल लेट। अनुपमा बहुत कुछ कहेगी। वहीं आप देखेंगे कि अनुपमा कह देगी। साथ नहीं रह सकते। तो अब अलग अलग रहो और घर के नियम का पालन तब भी करना पड़ेगा।
Anupama 12 August 2023 Written update
अगर नहीं कर सकते तो घर का हिस्सा दो और जो करना चाहते हो फिर वो करो। तो वहीं आप देखेंगे कि वनराज कहेगा कि मैंने भी एक बार यही फैसला लिया था परिवार से दूर रहना। लेकिन एक दिन में ही परिवार की कीमत समझ आ गई थी तो वही तोशु और पाखी सब भी गलती कर चुके हैं। और किंजल तो चाहते हुए भी परिवार से अलग नहीं रहे।
written update Anupama
वनराज इमोशनल है तो वहीं आप देखेंगे कि वनराज करेगा। कोशिश करके देख लो तुम दोनों भी। इसके बाद अनुपमा देगी आशीर्वाद की भगवान तुम लोगों को हमेशा खुश रखे। बड़े तो आशीर्वाद देते हैं, भले ही बच्चे उसको किस तरह से ले।
अनुपमा यह कहेगी कि इतने में डिंपी गुस्सा होते हुए समर का हाथ पकड़ेगी कि चलो समर उसके पीछे पीछे ऊपर वाले फ्लोर पर चला जाएगा और वहीं वा और परिवार समर का यह रूप देखकर हैरान हो जाएगा। तो
वहीं अनुपमा बोलेगी। अनुपमा कहेगी अब जो है सो है। जिंदगी में कई बार कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। वह बार बापूजी को समझाती हुई यहां नजर आएगी तो वहीं अनुज सोच रहा है कि अनुपमा अभी तक आखिर क्यों नहीं आई है। उसके बाद में बापूजी कहेंगे अनुपमा से कि तेरे घर में पहले इतनी परेशानी है और यहां की परेशानी हमने तुझे दे दी।
Anupama episode
जिसके बाद में फिर जिक्र होगा कि रोमिल अभी भी कपाड़िया हाउस में है। और फिर क्या कहा बरखा ने तो अनुपमा कहेगी कि भाभी की इसमें कोई गलती नहीं है। कोई भी होता भाभी की जगह वह यही करता लेकिन मां बाप की गलती की सजा बच्चों को क्यों मिले?
और रोमिल की बत्तमीजी सबको दिखती है। लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हो सकता है कि वह कभी परिवार में रहा ही ना। उसको कोई डांटने वाला ना हो। अनुपमा बहुत कुछ कहेगी।
इसके बाद में आप देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि हमारी बबली को ही देख लीजिए कि उसके साथ खून का रिश्ता नहीं है लेकिन ऐसा लगता ही नहीं है। तो वहीं राज और काव्या यह सारी बातें अनुपमा की सुन रहे हैं। अनुपमा बेबली को लेकर के काफी सारी बातें कहेगी और वहीं आप देखेंगे कि।
अनुपमा जा रही होगी शाह हाउस से तो अनुपमा पीछे मुड़ कर के देखेगी, जिसके बाद में आप देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि घर कोई कागज का टुकड़ा नहीं है कि टूट गया तो जुड़ नहीं सकता है और वह कान्हा जी से प्रार्थना करेगी कि उसके परिवार को एक बार फिर से जोड़ दें। आगे आप देखेंगे अनुपमा जा रही होगी कि उस पर फूल आ करके गिरेंगे। अनुपमा कहेगी, सुरेश बस भी करो।
ईतने में अनुज निकलकर आ जाएगा जो की insecure नजर आएगा कि सुरेश कौन है? अनुपमा हसेगी ही कहेगी आपको बाहर लाने का तरीका था और वही अनुपमा उसको थैंक्यू बोलेगी। आने के लिए तो अनुज कहेगा कि कोई बात हो गई है तो अनुपमा मना कर देगी कि अभी इस बारे में बात नहीं करते हैं और अनुज कहेगा चलो कहीं घूमने चलते हैं।
जिसके बाद अनुपमा कहेगी पहले कोई जान पहचान तो कर लेते हैं। जिसके बाद मैं आपको इनके फन और रोमेंटिक मोमेंट देखने को मिलने वाले हैं। जब अनुपमा कहेगी कि कोई देख लेगा तो वहीं इतने में गाना चलेगा कि हम खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे। अब आप देखेंगे इन दोनों का डांस जो कि आज के एपिसोड की हाईलाइट होने वाला है और वहीं आप देखेंगे।
उसके बाद में दोनों एक पार्क में बैठे होंगे। बहुत दिन बाद खुलकर हंसे हैं। अनुपमा कहेगी तो वहीं इन दोनों के बीच में कन्वर्सेशन चलेगी कि प्रॉब्लम कितनी भी हो इंसान को हंसते रहना चाहिए और जीना कभी भी नहीं भूलना चाहिए। अनुज कहेगा हमारे तो प्रॉब्लम्स भी इम्पोर्टेड है यानी कि हमारी नहीं है हमारे परिवार की है ।
शाह हाउस की प्रॉब्लम्स कभी खत्म नहीं होती और ऐसे भैया भाभी की भी प्रॉब्लम्स चल रही हैं। उसके बाद अनुज कहेगा कि हमारे पास सब कुछ घर ,गाड़ी साथी और वह अनुपमा से कहेगा कि अपने लिए टाइम निकालना चाहिए। तुम अपने पुराने दोस्तों से मिल सकती हो
तो वही अनुपमा कहेगी आप भी मिल सकते हो। इन दोनों के बीच में काफी लंबी कन्वर्सेशन चलेगी और दोनों एक अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए यहां पर नजर आएंगे। आप देखेंगे कि पाखी काम कर रही होगी और सोच रही है कि काम कैसे होगा
Buddy भी नहीं है , वरना उनसे पूछ लेती हैं। अधिक आएगा उसकी हेल्प कर देगा तो वहीं वह कहेगा कि थैंक्यू जिसके बाद में अधिक लैपटॉप को फेक देगा और वही अनुज घर पर सब वेट कर रहे होंगे। ऐसा कहेगा अनुपमा से तो वही अनुपमा कहेगी कि आइसक्रीम लेकर के चलते है।
आगे आप देखेंगे कि अधिक कर रहा है पाखी को hurt और उसने उसका हाथ टाइट पकड़ रखा है। पाखी को दर्द हो रहा है लेकिन वह कह रहा है कि तुमने अभी मेरा रूप ही नहीं देखा है। अब देखना इंटरेस्टिंग होगा।
जहां अनुपमा और अनुज घर के लिए निकल रहे हैं, क्या वह अधिक का असली चेहरा देख पाएंगे कि पाखी अधिक के खिलाफ बोल पाएगी तो वहीं समर और डिम्पी क्या रह पाएंगे परिवार से दूर? तो दूसरी तरफ क्या होगी मालती देवी की अगली चाल आपको क्या कुछ लगता है?
आगे आपको देखने को मिलेगा anupama upcoming story।
और Anupama 12 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 12 August 2023 episode में।
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama 12 August 2023 Episode के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।
अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे
Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama,Anupama today episode, anupama written updates,anupama latest episodes.
तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।
Thank you for reading Anupama 12 August 2023 written update.