Anupama 20 August 2023 Written episode
अनुज और वनराज ने
धोया अधिक को
Anupama written update today: टीवी शो anupama का एपिसोड काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग जिसमें आप देखेंगे कि अनुपमा ने देख लिया है कि अधिक ने उस पाखी पर हाथ उठाया है। अनुपमा जाएगी कमरे में जहां अधिक डर रहा है तो अनुपमा पकड़ेगी पाखी का हाथ और उसको कमरे से बाहर लेकर आएगी और वहीं आप देखेंगे कि रोमिल खुश हो रहा है।
अधिक अफसोस जता रहा है कि यह मैंने क्या कर दिया। अब मैं फिर finish हो गया हूं। पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं और वहीं अनुपमा अपने कमरे में पाखी को लेकर आई है। उसको गले लगाएगी और पाखी कहेगी मम्मी जैसा आप सोचेंगे वैसा नहीं है अधिक और मैं तो वही। अनुपमा कहेगी तू परदा डाल देगी अधिक की हरकत पर और वह कहेगी कि
Anupama written episode
तू पुरानी अनुपमा क्यों बनना चाहते हैं और तू पागल छोकरी है ऐसा भी अनुपमा कहेगी तो वहीं अधिक हिम्मत कैसे हुई? और अनुपमा कहेगी कान्हा जी की सौगंध तो वही मम्मी। अधिक ऐसा नहीं है मैं सब संभाल लूंगी अधिक से, वही आप आगे देखेंगे कि आप बस किसी को, बताना मत मम्मी और Anupama कहेगी बात तो अब होगी।
बात में करूंगी और अनुपमा कर देगी मिस्टर शाह को फोन की बा और बापूजी को लेकर के आ जाइए तो वही अनुज पूछेगा क्या हुआ अनु क्योंकि उसने सुन लिया है तो अनुपमा कहेगी आपको कुछ बताना है तो वही आगे आप देखेंगे कि वनराज के साथ बाहर बापूजी खड़े होंगे जो पूछेंगे कि क्या बात हो गई?
Anupama episode
तो वनराज कहेगा कि अनुपमा का फोन आया तो उसने कपाड़िया हाउस बुलाया है, जहां बा कहेंगे, परेशानी हमारा साथ क्यों नहीं छोड़ती? तो वहीं वनराज कहेगा कि अनुपमा को लेकर के बात नहीं होगी। जरूर पाखी को लेकर के बात होगी। तभी अनुपमा ने बुलाया है हमें वहां पर तो आगे आपको देखने को मिलेगा कि बरखा समझा रही है
अधिक की तूने पाखी पर हाथ कैसे उठाया तू पागल है क्या हम बर्बाद हो जाएंगे। और जहां एक तरफ अनुपमा है जो हमें क्या कुछ कहेगी तो दूसरी तरफ वनराज है जो अपने बच्चों को लेकर के पागल हो जाता है और तुझे पता है अनुज क्या ही कर देगा हमारे साथ उसको समझाने की कोशिश कर रही है और अधिक बोल रहा है कि सब कुछ गुस्से में हो गया और वहीं आगे
written update Anupama
आप देखेंगे कि समर रूम में आएगा तो डिम्पी सामान फेंकना शुरू कर देगी। समर उस को इग्नोर कर रहा था कि मैं पागल हो और तुमने उनके साथ ब्रेकफास्ट क्यों किया। हम अलग हो गए। मम्मी ने भी कहा कि हमारा उनसे कोई मतलब नहीं है और भाभी ऊपर जाकर के 10 बातें सुना करके चली गई। वह यह सब कुछ बोल रही है कि वहां से समर चला जाएगा और डिम्पी को और भी ज्यादा गुस्सा आजाएगा।
आप देखेंगे कपाड़िया हाउस में सभी इक्ट्ठ हो चुके हैं। वनराज बोल रहा है तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी पर हाथ उठाने की जहां बरखा कह रही है कि वनराज आराम से बैठकर के बात करते हैं तो अनुज उसे भी सुना देगा। कहेगा भाभी यही शांति का पाठ अपने गैरजिम्मेदार और बत्तमीज भाई को क्यों नहीं सिखाया आपने भी तो पाखी का पिता सवाल
करता है। उसके बाद उसकी मां सवाल करेगी और जब पाखी का बडी पूछेगा सवाल तो इसको सारे सवालों का जवाब देना होगा और यह बरखा हो जाता है गुस्सा तुमने और अनुपमा ने भी तो न जाने कितनों पर हाथ उठाया है। अभी तो तुमने रोमिल पर भी हाथ उठाया था तो अनुपमा कहेगी भाभी से ऐसे तो आप, मेरे से बड़ी है लेकिन समझ में नहीं है क्योंकि बड़ों का अधिकार होता है।
बच्चे गलती करे तो कोई एक हद तक डांट सकते हैं। हाथ तक भी उठा सकते हैं। तो वह बरखा कहेगी अनुपमा तुम तो रहने दो, तुम तो थप्पड़ को अनुपमा कहेगी लेकिन आपको नहीं मारा है क्योंकि आप मेरे से उम्र में बड़ी है और आपने मेरे साथ बहुत बत्तमीजी करी है।
Anupama serial written episode
लेकिन मैंने आप पर हाथ नहीं उठाया और वही लेगा अनुज अनुपमा की साइड और कहेगा भाभी मेरे पास बहुत अधिकार है अगर मैंने भी यूज किया ना तो आप जानती हैं क्या होगा तो वह बरखा कह देगी मेरा भाई कोई पागल नहीं है। पाखी को सब जानते हैं। जरूर इसने ही कुछ किया होगा। तो वहीं आप देखेंगे कि वनराज कहेगा उसने ने हाथ उठाया कैसे?
तो वहीं बा को इतने में याद आ जाएगा कि गोदभराई वाले दिन भी जरूर अधिक ने ही कुछ किया होगा तो सब पूछेंगे हैरानी से कि क्या बात थी तो सबको बता देंगे कि उस दिन मैंने पाखी को ही डांट दिया था। मैंने देखा पाखी हाथ उठाने वाली है। इस पर तो मैंने पाखी को डांट दिया, जिसके बाद अनुपमा पाखी से सवाल करेगी पाखी, तूने अधिक पर हाथ उठाया तो आप पहले तो यह देखेंगे कि होगी बरखा और बा के बीच में बहस।
देखा पाखी ने हाथ उठाया। बा कहेगी हाथ उठाने की कोशिश कर रही थी और मैंने देख लिया था तो वही पूछेगी पाखी से पाखी क्या? तूने हाथ उठाया तो पाखी कह देगी। नहीं मम्मी, मैं अधिक से बहुत प्यार करती हूं। मैं ऐसा कभी करूंगी। जो बा बोल रही है वह क्या था, जिसके बाद में पाखी पूरा सच बता देगी कि वह एक्शन का रिएक्शन था।
अधिक ने हाथ उठाया था, जिसके बाद में ऐसा हुआ। तो वही अनुपमा पूछेगी कि उसने तेरे पर पहले भी हाथ उठाया था। अनुपमा ने उसका हाथ पकड़ा हुआ है जिससे पाखी के वहां दर्द होगा जिसके बाद में सब हैरान हो जाएंगे। पाखी को स्लीव्स ऊपर की जाएगी तो वहां भी उसको टॉर्चर किया हुआ है
अधिक ने। और अनुपमा काफी ज्यादा यहां पर आपको इमोशनल होती हुई नजर आने वाली है तो वहीं आप देखेंगे कि वनराज हाउ डेयर यू और वनराज को बहुत गुस्सा आ रहा है तो वही अधिक सोफे पर जा गिरा है जहां बरखा कह रही है कि मेरे भाई को मत मारो तो वनराज कह रहा मन तो कर रहा है कि इसका सिर
फोड़ दो और वही आपको आगे देखने को मिलने वाला है कि वनराज ने ले लिया है फैसला कि वह इस पर करेगा डोमेस्टिक वायलेंस का केस और अनुज भी करता है इस बात को हा ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। जरूर यह भाभी का भाई हो, लेकिन इसे नहीं छोड़ना चाहिए।
पाखी भी घर की बेटी है। मेरी बेटी इस घर की बहू है। आप देखेंगे कि अनुज डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जहां वनराज फोन कर रहा है तो पाखी ने फिर फोन छीन लिया। अनुज बोल रहा तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है। पाखी कह रही है कि हम दोनों आपस में संभाल लेंगे तो वहीं अनुपमा भी समझाएगी।
यह तू क्या कर रही है? और पाखी है कि उसने फोन छीन लिया और सब उसको समझाने में लगे हैं कि ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए वरना ये लोग नहीं समझते। जहा पाखी कह देगी नहीं तो वही आप देखेंगे। अनुपम समझाएगी कि तुम आजकल की लड़कियों को क्या हो गया? तुम्हें क्या लगता है तुम महान काम करोगी?
अपने हसबैंड के खिलाफ कंप्लेन नहीं करोगी तो वह सुधर जाएंगे। ऐसा नहीं होने वाला। उनको उनके किए की सजा जब तक नहीं मिलेगी, वह नहीं रोकेंगे। अनुज भी समझाएगा। डोमेस्टिक वायलेंस सहना भी उतना ही गलत है, जितना करना गलत है।
वनराज भी समझाएगा तो वहीं आप देखेंगे कि अधिक के माथे पर शिकन तक नहीं है और एक बार उसने तुझे सॉरी तक भी नहीं बोला है। अनुपमा कहेगी पाखी से और वहीं आप देखेंगे कि आखिर में पाखी कह देंगे। पति और पत्नी के बीच की बातें हम हैंडल कर लेंगे। आप बीच में क्यों पड़ रहे हैं मम्मी
अनुपमा हैरान रह गई है पाखी का यह रवैया देखकर के, क्योंकि उसकी पाखी को जो जनरेशन है, वह डोमेस्टिक वायलेंस को सहन कर रही है। अनुपम काफी हैरान। पाखी की यह बात सुनकर के तो वह और ज्यादा दंग रह गई है।
अब देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है। क्या अनुपम, वनराज और अनुज कोई बड़ा फैसला ले लेंगे या पाखी फिर उनको रोक लेगी? क्या वाकई अधिक सुधर जाएगा या फिर आगे और भी ज्यादा बवाल होगा इन दोनों के रिश्ते में?
आगे आपको देखने को anupama upcoming story में।
और Anupama 20 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 20 August 2023 episode में।
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama 20 August 2023 Episode के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।
अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे
Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama,Anupama today episode, anupama written updates.
तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।
Thank you for reading Anupama 20 August 2023 written update