Anupama 22 August 2023 written update
Written episode Anupama 22 August 2023: टीवी शो का Anupama today episode काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होगा हम देखेंगे। अधिक पाखी के कदमों में है और उससे माफी मांग रहा कि पाखी मुझे माफ कर दो और वह कहेगा कि बचपन से हमें घर में सिखाया गया है कि आदमी औरत से बड़ा होता है। पहली बात जो मैंने गलती करी। वह था मेरा गुस्सा, लेकिन बाद में था मेरा इगो। वह यह भी कह देगा।
फिर ऐसा करूंगा तो मेरी खाल उदेहड देना और जेल भेज देना। मुझे पुलिस में दे देना तो अनुपमा कह देगी। घर का दामाद कुछ मांगे उसको हम ना दें ऐसा नही हो सकता है। पुलिस में जाना है तो चलो तुम्हें वनराज पर तानाकशी करेंगे। अधिक को लेकर तो पाखी कह देगी। इसको बोलने तो दीजिए तो आगे आप देखेंगे।
Anupama 22 August serial written update
अधिक कहेगा अगर मेरी बहन सारा के साथ में होता या फिर मेरी दी के साथ में होता तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। लेकिन मैं कैसे भूल गया कि तुम भी किसी के घर की बेटी और बहन हो। और वो काफी सारी इमोशनल बातें करेगा तो वहीं और वह रोएगा पाखी एक चांस दे दो। तो वहीं अनुज अनुपमा से बोल रहा है कि यह सब कुछ नाटक है।
जब जेल जाने की बारी आती है तो बड़े से बड़ा क्रिमिनल महात्मा वाली बात करने लगता है। तो वहीं अनुपमा भी कह रही है कि यह सब कुछ हमें दिख रहा है लेकिन पाखी को यह सब कुछ नहीं दिखेगा क्योंकि पाखी तो उस पर भरोसा कर रही है।
तो वही आगे आप देखेंगे कि पाखी। पाखी ने अपने आसपास इतनी सारी शादियां टूटते हुए देखी है कि उसको डर लग रहा है। यह सब कुछ सोच रहा है वनराज और बा और बापूजी भी आपस
Anupama episode
में बातें कर रहे हैं कि पाखी गलती कर रही है और अधिक की माफी किसी को जेनुइन नहीं लग रही है। यहाँ पर तो यह सारा डिस्कशन आप होते हुए देखेंगे तो वहीं सौरी पाखी मुझे माफ कर दो ऐसे अधिक बोल रहा है और मैं तुम्हें और हमारी शादी को एक चांस दूंगी, ऐसा बोल देगी पाखी तो वही स्वीटी, वही हाथ जो तुझ पर उठा है। तूने वही हाथ पकड़ा है।
अनुपमा कहेगी पाखी से तो स्वीटी कह देगी। हां मम्मी आई नो। उसके बाद में आप देखेंगे कि आप सब लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं। मैं जानती हूं। लेकिन मैं भी तो अपने बारे में, अपनी शादी के बारे में ही सोच रही।
written update Anupama
पाखी यह जवाब अनुपमा को देगी और वह अधिक। कहेगा मेरी बात कान खोलकर सुन ले तूने मेरी आंखों के सामने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है। तो वही आप देखेंगे। बरखा कहेगी माफी भी तो मांगी है तो अनुपमा कहेगी माफी इतनी आसानी से नहीं मिलती है। वह बहुत कुछ सुनाएगी। और आखिर में अनुपमा यह भी बोलेगी कि मन से मांगी गई माफी और मजबूरी में माफी मांगी गई।
माफी में फर्क होता है। यह उसने मजबूरी में मांगी है जेल के डर से। और आगे आप देखेंगे कि स्वीटी तुझे माफ कर सकती है। लेकिन हम में से कोई तुझे माफ नहीं करने वाला है। यह बात भी अनुपमा क्लियर कर देगी अधिक को और वह कह देगी मेरी आंखों के सामने हाथ उठाया है प्रेम, विश्वास माफी का मान रख उम्मीद हे नहीं मुझे तुझसे। लेकिन इसकी वजह से यानी स्वीटी की वजह से मैं तुझ से उम्मीद कर रही हूं। आगे
आप देखेंगे कि अगर कभी दुबारा ऐसा करने की कोशिश की तो यह मा तेरा ऐसा हाल करेगी तूने सपने में भी नहीं सोच सकता है। याद रखना अधिक महता ऐसी वार्निंग अनुपमा अधिक को दे देगी और वो कह देगी कि मेरी नजर तुम दोनों पर हमेशा रहेगी कि तुम दोनों क्या करते हो, कैसे करते हो और वह पाखी को समझाएगी कि नीयत और फितरत इतनी आसानी से नहीं बदलती है
Anupama serial written episode
और साथ कैसे रहना है। यह फैसला तेरा होगा कि तुझे बर्दाश्त करके रहना है या फिर किस तरह से रहना, चांटा खाकर के रहना है या फिर किस तरह से रहना है। क्योंकि शादी तेरी है पाखी तो फैसला भी तेरा ही होगा। अनुपमा बहुत कुछ सुनाएगी तो वह वनराज शाह हाउस में पहुंच गया है जहां वह भगवान जी के सामने खड़ा है और उनसे बोल रहा है कि जब एक मां एक औरत पर हाथ उठाता है तो यह बात नहीं सोचता कि कल को उसकी बेटी होगी।
मैंने अनुपमा के साथ जो किया तो मुझे अब समझ आ रहा है कि उस पर और उसके परिवार पर क्या बीतती होगी और जो आज मेरे पर बीत रही है तो मैं तब भूल गया था कि मैं पिता बनूंगा और वह आगे यह भी कहेगा कि बस मैं यह चाहता हूं कि मेरी बेटी को ऊपरवाला इतनी भी सहनशक्ति ना दे कि वह खुद घुटकर जीना सीख ले।
आप देखेंगे कि समर और तोशु सवाल पूछेंगे की पाखी ऐसा कैसे कर सकती है और आप लोगों ने सबक क्यों नहीं सिखाया, जहां सब बहुत ज्यादा परेशान जाएंंगे। शाह हाउस में पाखी और उसके फैसले को लेकर। वनराज समझाने की कोशिश करेगा और बा भी कि पाखी ही नहीं सुन रही थी। उसने तो
एक रट लगा रखी थी कि बस इसको कुछ मत कहिए और हमने समझाने की बहुत कोशिश की है तो आप आगे देखेंगे कि अनुपमा बहुत ज्यादा गुस्से में होगी। अनुज उसको कंसोल करने की कोशिश कर रहा होगा और वह कह रही है कि प्यार दिखाई दिया। लेकिन आपको उसके आंख में प्यार दिखाई दिया।
अनुज से वह सवाल कर रही है तो अनुज मना कर देगा और कह देगा कि वह दिखाई नहीं दिया। अनुपमा बहुत परेशान है क्योंकि उसकी बेटी की आंखों में तो प्यार दिखाई दिया और अधिक ने जो माफी मांगी वह सिर्फ एक मजबूरी की माफी थी। अनुज और अनुपमा यह बात बहुत अच्छे से जानते हैं । मैं अकेली थी वह तो नहीं है। थप्पड़ स्वीटी को पड़ा है लेकिन उसके
जो निशान है वह मेरी आत्मा पर जाकर के लगे हैं। अनुपमा यह सब कुछ अनुज से बोल रही है और अनुपमा बहुत ज्यादा परेशान है। आप आगे देखेंगे कि डरा धमकाकर तो कहीं जबरदस्ती नहीं करता वो। अनुपमा के मन में ऐसे भी खयाल आ रहे हैं। पाखी को लेकर के और अधिक को लेकर के उसका मन बहुत घबरा रहा है कि कहीं वह पाखी के साथ और गलत ना करता हो। बंद कमरे के अंदर क्या होता है?
पति पत्नी के बीच में यह बात कोई नहीं जानता। आगे आप देखेंगे डिम्पी बोलेगी कि अधिक तो बहुत शांत मिजाज का है, बहुत सुलझा हुआ है। वह ऐसे नहीं कहता। जरूर पाखी ने उसको उकसाया होगा, क्योंकि वह एरोगेंट और बत्तमीज है जहां समर उसको को शटअप करेगा तो डिम्पी कहेगी, बहन है तो बुरा लग रहा है। लेकिन मैं तो सच बोल रही हूं
कि उससे ज्यादा बत्तमीज तो कोई हो ही नहीं सकता। पाखी को लेकर वह बहुत कुछ बोलेगी तो बा भी कह देगी जो तू बोल रही है सारी क्वालिटीज तेरे में भी है। इसके बाद में आप बा और डिंपी के बीच में बहस देखेंगे तो बा कह देंगे। बातें ऐसी है तू अलग है। तेरा बंटवारा हो चुका है
तो हमारे घर के फैसले मत बोल। आपको देखने को मिलेगा कि डिंपी चली जाएगी कहेगी की समर यहां से चलो तो समर भी उसके साथ में चला जाएगा। तब तो समर वहा से चला गया ताकि बात आगे न बढ़े। अब तोशु कहेगा अपने बाप से कि मैं बात करके देखता हूं पाखी से बात तो वनराज कर देगा।
इनकार की वहा अनुपमा। वह संभाल लेगी क्योंकि पाखी वैसे भी बात नहीं करना चाहती है। लेकिन अनुपमा वहां सब संभाल लेगी और आप आगे देखेंगे। वह परेशान है कि लड़की समझ नहीं रही और अनुपमा के मन में खयाल आया है कि कहीं उसकी बेटी के साथ में शारीरिक शोषण तो नहीं होता और वह बहुत ज्यादा हैरान है। तो वहीं आप देखेंगे कि कैसे पूछूंगी, कैसे करूंगी उससे बात।
अनुपमा यह सोचकर के परेशान हो रही है और वही अनुज उसको कंसोल करेगा और वही अनुज कहेगा कि हम उसकी मदद तबतक नहीं कर सकते अनुपमा जब तक वह हमें इन्वॉल्व नहीं करेगी अपने मामले में। अभी देखना इंटरेस्टिंग होगा कि अनुपमा किस तरह से करेगी पाखी से बात और क्या वह पाखी की मदद कर सकेगी। और अगर अधिक कुछ ऐसा वैसा करता होगा तो अनुपमा क्या देगी अधिक को सजा। और Anupama 22 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है। आगे आप देखेंगे anupama upcoming story।
और Anupama 22 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 22 August 2023 episode में।
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama 22 August 2023 Episode के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।
अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे
Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama,Anupama today episode, anupama written updates.
तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।
Thank you for reading Anupama 22 August 2023 written update