Anupama 25 July 2023 written update full Episode
Anupama 25 July 2023 written Episode start होता है समर जहां अपने घर वापिस आना चाहता हैं तो डिम्पी उससे कहेगी कि हम अपने परिवार पर बोझ नही बनेंगे। हमारे परिवार में इतने लोग खानेवाले है और सिर्फ दो लोग कमाने वाले और अब तो एक ओर आने वाला है और वही डिम्पी उसको कन्वेंस करने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ अनुपमा होगी शाह हाउस में, जहां वह सबसे कह रही है कि डांस -अकेडमी बंद होने का समर पर बहुत गहरा असर पड़ा है, तो सब कहेंगे कि समर सिर्फ उसकी डांस -अकेडमी नहीं, उसका प्यार थी। वह उसका पैशन थी और समर पर बहुत गहरा असर पड़ा है। तो वही आपको आगे देखने को मिलेगा कि डिम्पी हर हाल में कन्वेंस करने की कोशिश करेगी।
: Anupama 25 July 2023 written update full Episode
समर को कहेगी कि मालती देवी की पहुँच बहुत दूर तक है। वह तुम्हें कहीं पर भी काम नहीं लगने देंगी। तुम्हारा फिर हम क्या करेंगे? तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा सोच रही है कि मेरा समर कभी कुछ गलत कर ही नहीं सकता। आगे आप देखेंगे कि मालती देवी के पास पहुँच गए हैं। समर और डिम्पी जहां मालती देवी कहेगी की तुम अपनी मां की तरह जिद्दी नहीं होंगे। हुनर उसके जैसा होगा, लेकिन जिद्दी नहीं होने चाहिए और वही वो उसको देगी समर को कॉन्ट्रैक्ट पेपर कि अभी की अभी इसको साइन कर दो। जहां समर के हाथ में कॉन्ट्रैक्ट पेपर होगा और अनुपमा उसको कॉल करेगी कि उसका बेटा कहां है। समर फोन देख करके थोड़ी देर रुक जाएगा और वहीं अनुपमा सोच रही है कि मेरा बेटा कहीं इस मजबूरी मैं आकर कोई ऐसा फैसला न ले ले जो वह न लैना चाहता हो।
और वहीं अब समर मालती देवी के साथ में है तो डिम्पी उस से कहेगी की समर प्लीज इस फोन को साइलैंट कर दो। आगे आपको देखने को मिलेगा कि शाह हाउस मैं अधिक भी होगा और पाखी भी होगी जहां पर पाखी अनुज को साइड में लेकर के जाएगी और अधिक सोचता है कि क्या बातें कर रही है। तो वहीं अनुपमा बना रही है काव्या के लिए गॉंद के लड॒डू और उससे कह रही है कि वह खाने में अपने फिगर के बार में मत सोचना। कि इतने में छोटे अनु कह देगी कि पापा आप तो आज एक सरप्राइज अनाउंस करने वाले थे। जिसके बाद अनुज कहेगा कि समर को आने दो। लेकिन सब कहेंगे कि इतनी देर हम वेट नहीं कर सकते। जिसके बाद में आप देखेंगे कि अनुज काफी सारी बातें कहेगा कि परेशानियां बहुत हैं, लेकिन हमें खुशियां ढूंढनी है।
माया की मौत से यह पता चल गया कि जिंदगी एक पानी के बुलबुले की तरह है इसलिए हमें इसमें मुस्कुराते हुए रहना चाहिए, खुश हौना चाहिए। अनुज की शायरी आपको सुनने को मिलेगी और वह रिश्तों को लेकर के भी बहुत कुछ ‘कहेगा । जैसे काव्या और वनराज नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं और अनुपमा और मुझे ही ले लो और वह बहुत कुछ कहेगा। इतने में आप देखेंगे। अनुज सबको बता देगा कि पाखी कर रही है उसकी कंपनी को जॉइन और पाखी भी जाया करेगी ऑफिस जहां सब काफी खुश हो जाएंगे तो वहीं सब पाखी को कांग्राटुलेट करेंगे और अनुज को भी थैंक यू बोलेंगे। और वहीं अब अनुज कहैगा कि नई शुरुआत करते हैं हम सब मिलकर के और अनुपमा फिर फैमिली को लेकर के भी काफी कुछ कहे। यही कि हमें कोई भी हरा नहीं सकता है।
हम दो परिवार साथ में एक और परिवार को लेकर के बहुत कुछ बोलती हुई नजर आएगी। तो इस दौरान अधिक करेगा बरखा को मैसेज की एक बैड न्यूज है पाखी ने ऑफिस ज्वाइन कर लिया है। आगे आपको देखने को मिलेगा कि बा कहेंगे कि तुम दोनों ने परिवार को लेकर इतना सब कह दिया। लेकिन सरप्राइज क्या है वह तो बताया ही नहीं। तो अनुज कहेगा कि मैं सोच रहा हूँ कि गेट टुगेदर रखना चाहिए तो अनुपमा कहेगी नहीं। तो उसके बाद में अनुपमा कहेगी की. आजकल तो वह चल रहा हैं ।बच्चे होने से पहले होता है और फिर उसको बताया जाएगा। बेबी शॉवर तो अनुपमा कहेगी की बेबी शॉवर रखते है काव्या और जहां सब बहुत खुश हो जाएंगे।
पाखी कहेगी की थीम मैं डिसाइड करूँगी तो वही फिर होगा। अनुष्का कहेगी की यह कपाड़िय़ा हाउस में होगा। फिर होगी थीम को लेकर के बात जहां कोई अलग अलग बताएगा तो वह कहेंगे कि काव्या फैशन को लेकर के बहुत कहती है तो कुछ फैशन को लेकर के होनी चाहिए तो फैशन थीम रखी गई है। सब काफी खुश होंगे तो आपको देखने को मिलेगा कि इतने में अनुज को। अनुपमा बोलेगी थैंक यू तो अनुज कहेगा कि में कुछ और एक्सपेक्ट कर रहा था तो इनके क्यूट से मोमेंट्स आपको देखने को मिलेंगे। जहां अनुपमा चोरी छुपे आई लव भी बोलेगी उसपर अनुज बोलेगा लव यू टू। अनुपमा बोलेगा की यह सब ठीक तो होगा ना। तो अनुज बोलेगा एकदम परफेक्ट देखो सब काफी ज्यादा खुश है। अनुपमा को देखेंगे तो अनुपमा सोच रही हैं की हम बिन बात परेशान हो रहे हैं। हम सब एक साथ में हैं तो घबराने की क्या बात है।
और वहीं इतने में होगी समर और डिम्पी की एंट्री और उनको देखते ही अनुपमा कहैगी समर तैरा काम हो गया तो समर कहैगा ऑलमोस्ट जहां पर। इतने में अनुपमा डिंपी का चेहरा देखेगी, यह बा कहेगी क्या है गया? अनुपमा समझ रही है कि कुछ तो गड़बड़ है। जहां सब इनसे पूछेंगे कया हुआ तो डिम्पी बता देगी कि आखिर में हमने मालती देवी के साथ में एक कॉन्ट्रैकट साइन किया है। यह बात सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बाकी सब भी काफी ज्यादा हैरान ही जाएंगे।
और Anupama 25 July 2023 written Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 25 July 2023 written update full episode मैं l
जुड़े रहिये Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama Episodes के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।
Latest Episode :