Anupama 26 July 2023 written update full Episode
Anupama 26 July 2023 written update full Episode start होता है शाह हाउस मैं हुआ बवाल और अनुज ने खूब सुनाई। समर को आखिर वो मालती देवी के साथ मैं कैसे करके आ सकता है कॉन्ट्रेक्ट साइन? टीवी शो के आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि समर पर सब बरस पड़ेंगे तू ऐसा कैसे कर सकता है। तो वहीं इतने में तो समर की. क्लास लगाएगा। कहेगा तू तो एक अच्छा बच्चा है मम्मी का। मम्मी इतनी देर से तेरी तारीफें कर रहीं और तू उनके दुश्मन से ही हाथ मिलाकर के आ गया हैं। तू ऐसा नहीं कर सकता है। गलतियां करने का सिर्फ पाखी और तोषु का है। इतने में वहां पर आएगी डिम्पी जोकि कहेगी कि इनको घर पर बैठने का शौक नहीं और ना ही बीवी के टुकड़ों पर पल सकते हैं आपकी तरह। इसके बाद में आप देखेंगे कि किंजल डिम्पी को बहुत कुछ सुनाएगी और कहेगी कि तुम ऐसा कैसे बोल सकती हो। यह दो भाइयों के बीच की बात है। इस बीच मैं तुम आओगी ना ही मैं। बाद ये बात डिम्पी को खूब सुनाएंगे। ‘वनराज कहेगा, समर से की तू तो इस घर का अच्छा बच्चा है तू ऐसी गलती कैसे कर सकता है?
: Anupama 26 July 2023 written update full Episode
तो वहीं समर कह देगा कि यह समर शाह परिवार का एक अच्छा बच्चा नहीं हैं। मैं इरिटेट हो गया हूं कि अच्छा बच्चा, अच्छा बच्चा, मुझे मम्मी की तरह नहीं बनना। मुझे कीमत नहीं चुकानी है कि सबको गलतियां करने का हक होता है, लेकिन अच्छे बच्चे को गलती करने का हक नहीं होता। आपके हिसाब से अच्छा बच्चा क्या होता है जो कि बस घर घरवालों की बातें मानें। अपना कोई भी. फेसला ना ले और वह बहुत कुछ बोलेगा। वही आपको आगे देखने को मिलेगा कि अनुज कहेगा. लिसन यू। मां को बर्बाद करने वाले से तुमने हाथ मिला लिया है। वहीं अनुज बहुत गुस्सा करेगा उस पर कि तुम ऐसा कैसे कर सकते हो। मालती देवी अनुपम को बर्बाद करना चाहती है। तुमने यह नहीं सोचा तो वहीं हम देखेंगे। वनराज कहेगा, समाज से मैं तुम्हारा फ्रस्ट्रेशन समझता हूँ, क्योंकि मैं भी जिंदगी में इस मुकाम से गुजरा हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तुम मालती देवी के साथ में काम करो तो वही कह देगा अब समर कि यह ऑफर अच्छा था, बड़ा नाम है तभी तो वह एक अच्छे डांसर को हायर करना चाहती। अपने इतने नुकसान के बाद भी। इसके साथ ही आपको देखने को मिलेगा कि। वनराज कहेगा कि चाल भी तो सकती हैफिर क्या करोगे?
अगर आपने Anupama 25 july Written update Episode नही देखा है तो ये रहा उसका Link
click here Anupama 25 July 2023 written update full Episode
क्योंकि मालती देवी कुछ भी कर सकती हैं। इस समय तो अनुज कह देगा तब भी क्या तुम वहीं पर ही काम करते रहोंगे? या फिर तब अपना काम तुम छोड़ दोगे? अनुज समर को बहुत सुनायेगा इस बात को लेकर के। तो वहीं आप देखेंगे कि समर कहेगा कोई पैसे वसूल ने का काम थोड़ी ना है। डांस का काम है हम संभाल लेंगे। तो वहीं डिम्पी और पाल के बीच में भी आपको बहस देखने को मिलेगा समर कह देगा। तो वही डिम्पी और वा के बीच बहस देखने को मिलेगी। समर कहेगा डिंपी को कुछ मत कहिए और वह यह भी कहेगा कि क्या पता मैंने यह फेसला इसलिए लिया है कि क्या पता मैं अच्छा काम करूँ। मालती देवी का जो नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई हो जाए और वह मम्मी को माफ कर दे। इन दोनों के रिश्ते फिर से ठीक हो जाएं। उसके बाद में अनुज अपना आपा खो देगा। नुकसान नुकसान कहेगा। मैं थी एक बिजनेसमैन हूँ। मुझे पता है मालती देवी का कोई नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ उनकी ego hurt हुई है और जो तुम्हारी नई गुरु है ना। उनसे जाकर के पूछे के आओ की उनका कितना नुकसान हुआ। उसका 10 गुना मैं देने को तैयार हूं और बहुत कुछ कहेगा कि नुकसान हुआ है तो वह यह कहेगा कि तुमने अपनी मां की चोट को नहीं देखा और आगे आपको यह भी देखने को मिलेगा कि समर कहेगा अभी से क्यों सोचे?
मम्मी और बापूजी कहेँगे कि नुकसान तुम्हारा ही होगा क्योंकि मालती देवी इस समय कुछ भी कर सकती हैं। तो वहीं आप देखेंगे कि वनराज समर को समझाने की कोशिश करेगा कि तू बलि का बकरा बन रहा है मालती देवी का और वही समर कहैगा कि मैं समझदार। शुरू से यही तो होता आया है मेरे साथ में। तो वा भी कहेंगी जब पता है कि क्या होना है तो क्यों करना है? कुएं में जाने से गिर जाते हैं। तुझे पता है तो वहां जाना ही क्यों है?और पूरा परिवार समर को समझाने की कोशिश करेगा और वहीं आप देखेंगे कि समर कहेगा अपनी मां से। मम्मी प्लीज आप तो मेरे पर भरोसा कीजिए। दूसरी तरफ मालती देवी नकुल को बताएंगी कि एक नया डांसर आया है और उसका नाम है. समर शाह। न कोई यह बात सुनकर हैरान हो जाएगा। मालती देवी उससे कहेँगी हम चले जाएंगे यूएस तो उसको यहां का काम समझा देना। वह यहाँ का हमारा गुरुकुल संभाल लेगा। नकुल मालती देवी को समझाने की कोशिश करेगा कि आप गुरु मां की जो गरिमा है, उसको खो रहे हैं और यह ठीक नहीं। एक तरफ अनुपमा से बदला लैना चाहती है, दूसरी तरफ आपने उसके बेटे को गुरुकुल मैं लाया है। आपको अगर बदला लैना है तो आप अनुपमा से लीजिए और आप जानती हैं कि आप गलत हैं। लेकिन गुरु मां कह देंगे कि अनुपमा को जो भी मे दूंगी, वह हस्ते हस्ते सह लेगी। लेकिन मैं उसके दिल पर चोट पहुंचाना चाहती हूँ। नकुल उनको समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वह नहीं समझेंगे। आगे आप देखेंगे कि अनुपमा कह देगी समर से कि तुमने सोच समझकर के फैसला लिया ही लिया होगा
और तुम्हारी जिन्दगी है तो फैसला तुम्हें ही लैना है। और आगे वह यह भी कह देगी कि बस मैं एक बात कहना चाहती हूं कि अपना ध्यान रखना और गुरु मां को कोई भी शिकायत का मौका मत देना, जहां तोशू समर पर गुस्सा करेगा कि तू गलती कर रहा है। मम्मी आप इसकी ऐसा कैसे बौल सकती हो? इतने में बापूजी कह देंगे कि नई शुरुआत कर रहे हैं, आशीर्वाद देते हैं। उसको नई शुरुआत करने दो कि इतने में छोटी अनु आएगी। मम्मी बेबी शावर के लिए यह सब मेहनत फ्रेंड लिस्ट बनाई फ्रेंड्स आएंगे। जिसके बाद मैं अनुपमा सब से कहैगी कि मुश्किलों में मुस्कुराना भी एक हुनर है जौकि सीखना पड़ता है। बहुत कुछ अनुपमा कहैगी तो वहीं आगे अनुज भी कहैगा कि कल है बेबी शावर। काव्या का तो कल सब कुछ परफेक्ट हौगा। आगे आपको देखने को मिलैगा। अनुपमा को समर को लेकर डर लग रहा है कि कहीं उसका सपना सच ना ही जाये तो वहीं अनुपमा रास्ते में ही घर जाने के लिये निकल गये है शाह हाउस से ती वहीं अनुज अनुपमा से कहेगा कि मैं छोटी को पाखी और अधिक के साथ मैं भेज दिया क्योंकि मुझे तुमसे अकेले में बात करनी है। जहा अनुपमा कह रही है कि गुरु मां मेरे बच्चों का इस्तेमाल कर रही है तो वहीं अनुज कहेगा की अगर उनको बदला लैना है तुमसे या मुझसे ले ये इस तरह से तुम्हारे बच्चों को बीच मैं क्यों ला रही है। तो वही अनुपमा के दिल दिमाग, मालती देवी की कही बातें चल रही है कि वो उसकी ममता पर वार करेंगी तो अनुपमा कहैगी की मैं शिष्य के साथ साथ एक मां भी हु और ये मां कभी नहीं हारेगी उनसे। और
अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि आखिर मालती देवी ने क्या सोच समझकर के समर को उनकी. डांस अकेडमी में ज्वाइन किया है और इसके पीछे उनकी साजिश क्या है? क्या अनुपमा मालती देवी के वार से बचा लेगी अपने परिवार को या फिर नहीं आपको क्या लगता है? जरूर बताएं।
और Anupama 26 July 2023 written Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 26 July 2023 written update full episode मैं l
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama Episodes के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते
last Episodes written update :