Anupama 28 july 2023 written update

Anupama serial 28 july 2023 written update

Anupama serial 28 july 2023 : काव्या का बेबी शावर चल रहा है तो सब बहुत खुश हैं लेकिन काव्य गिल्ट में है। वो हर हाल में अनुपमा से बात करना चाहती है। दूसरी तरफ डिम्पी मालती देवी को दे रही हैं सारी अपडेट। तो वही अंकुर बीच फंक्शन में चला गया है। तो होने लगी है बरखा को एन्जॉय कि। टीवी शो के आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि काव्या अपने रूम में होंगी और वो बहुत परेशान है। वो समझ नहीं आ रहा उसको कि वह गिल्ट से बाहर कैसे आए और वह ये सारी बातें भी को बता देना चाहती है। लेकिन वी सोच रही है कि फिर सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। अभी तो उसके रिश्ते में सब कुछ ठीक है और वही काव्या के अन्तरात्मा की दो आवाजें हैं।

एक कह रही है कि सच बता दें, इस ‘तरह की बातें नहीं छिपती हैं तो दूसरी आत्मा कह रही है कि तू ऐसा नहीं कर सकती है कि काव्या परेशान होगी, होजायेगी।इतने में वनराज आएगा काव्या डर जाएगी जिसके बारे में वनराज कहेगा जो तुम कहौगे मैं वो कर सकता हूँ। तुम्हारी हेल्प करा सकता हूँ तैयार होने के लिए तुम्हारी पिक्चर क्लिक कर सकता हूं और तुम्हारी रील्स भी निकल सकता हूं तो आगे आप देखेंगे। कपाड़िय़ा हाउस में सब पहुँच गए हैं। सबके रैम्प वॉक  देखने को मिलेगी। जहां अनुपमा, अनुज और छोटी अनु आएंगे तो वहीं सब अपने अपने पेयर में आएंगे। लेकिन पाखी आएगी अंकुश के साथ में तो वही अधिक आएगा बरखा के साथ में जहां पर तोशु कहेगा कि पाखी तुझे तो अधिक के साथ में आना चाहिए था लेकिन बापूजी बात को घुमा देंगे। आगे आपको देखने को मिलेगा

Anupama 278July 2023 written update full Episode

: Anupama 28 July 2023 written update full Episode

 

अगर आपने Anupama 27 july Written update Episode नही देखा है तो ये रहा उसका Link

 Anupama 27 July 2023 written update full Episode english

Anupama 27 July 2023 written update full Episode hindi

कि बेबी शावर के बाद में सबका काव्या की बहुत तारीफ करेंगे। कहेंगे कि तुम्हारे फेस पर अलग ही ग्लो देखने को मिल रहा है। तो वहीं काव्या सोच रही है कि मुझे अनुपमा से हर हाल में बात करनी ही होगी। तो वहीं वा नजर उतरेंगे काव्या और वनराज की जहां पर आप देखेंगे कि तोशु बोलेगा कि हमसे बेहतर बच्चा होना चाहिए मैं यह कहना चाहता हूँ। तोशु फिर इमोशनल हो जाएगा और वह कहेगा कि आप लोगों ने मुझे इतने बार मौके दिए हैं मेरी गलती सुधारने के लिए थैंक यू। मैं कोशिश कर सकता हूँ और मैं एक अच्छा बच्चा बनकर दिखाऊंगा। जहां अनुपमा और वनराज तोशु के पास होंगे, थोड़ा इमोशनल माहौल हो जाएगा तो वहीं डिम्पी समर को भड़काएगी कि मम्मी से बात कर रहे. हैं

लेकिन सुना तुम्हें रहे है जहा समर कहेगा की भाई इमोशनल हो गए हैं और मैं उनको तुमसे बेहतर जानता हूँ। लेकिन डिम्पी लगातार उसको भड़काने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ आप देखेंगे कि बरखा है और वो कहेगी अधिक से इन लोगों के ड्रामे खतम नहीं होते। पहले ही लोगों के ड्रामे शुरू हो जाते हैं फिर वो कहेगी कि तुम इन शाह से बचकर के रहना। जहां अधिक कहेगा  कि कल पाखी से बात नहीं हो पाई। लेकिन आज मैं उससे हर हाल में बात करके रहूंगा। तो आगे आपको देखने को मिलेगा कि रस्म की शुरुआत से पहले ये सब माया की पूजा करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ अंकुश के पास एक कॉल आएगा। बहुत परेशान होगा उससे कह कर कि वह बीच फंक्शन से चला जाएगा तो वहीं बरखा हो जाएगी काफी परेशान और सोच रही है कहीं अंकुश अपने बेटे के पास तो नहीं चला गया है। आगे

आपको देखने को मिलेगा कि रसम शुरू होगी। सबसे पहले वनराज जाएगा और काव्य के कान में सबको अच्छी बातें करनी है। तो वनराज काव्य से कहेगा कि ये बच्चा हमारी गुल्लक की चाबी आया भी नहीं कि हम दोनों में सब कुछ ठीक हो गया और जब आएगा तो सब कुछ परफेक्ट होगा। काव्य और वनराज इमोशनल हो जाएंगे। तो वहीं आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुपमा, आयेगी काव्या अनुपमा से बात करना चाहती है कि इतने में वा कुछ बोल देंगी कि चलो आगे की रस्म शुरू शुरू करते हैं। आगे आप देखेंगे कि मालती देवी गुरुकुल में हॉँगी। डांस कर रही होंगी नकुल के साथ, लेकिन उनका ध्यान नहीं होगा। नकुल उनसे पूछेगा। क्या हुआ कि मालती देवी का फोन रिंग होगा? डिम्पी ने तस्वीर भेजी या पूछा क्या चल रहा है

? तो यहां बेबी शावर चला। मालती देवी हार्ट ब्रोकन महसूस करेंगी और उनके कानों में बच्चे की गूंजने की आवाजें आने ‘लगेंगी। तो वहीं आप देखेंगे कि अब गेम इंट्रीड्यूस कराएगी अनुपमा। नजर का काला टीका लगाना है एक बोर्ड होगा बच्चे का, जहां पर आंखों पर पट्टी बांध कर के आप को टीका लगाना है। जिसका टीका होगा

सटीक माथे पर वो जीतेगा। जहां समर यह गेम खेलने से इंकार कर देगा तो बाकी सब यह गेम खेलने से खेलेंगे और इंज्वॉय करेंगे। इस गेम को जीतेंगी वा। फिर आप देखेंगे कि बरखा को डर है कि कहीं अंकुश कहां चला गया। वह काफी घबराई हुई है तो वहीं सब काफी खुश है। बरखा कॉल करेगी लेकिन अंकुश कॉल रिसीव नहीं करेगा। तो वहीं दूसरा गेम इंट्रोड्यूस कराया जाएगा। जिसमें जितने भी आदमी है

वो एक बच्चे को डाइपर पहनाएंगे एक डॉल को और उसको साथ में कपड़े भी पहनाएंगे। जहां पर सब काफी ज्यादा खुश हैं और गेम को इंज्वॉय कर रहे हैं तो वहीं बरखा करेगी कॉल और वह पूछेगी अंकुर से कि ऐसा कौन सा जरूरी काम था जो तुम बीच में चले गए हो। तो वहीं वो गुस्सा करेगी अंकुश पर और अब वह अपनी एंजाइटी की दबाई भी लेगी ।तो दूसरी तरफ पाखी काफी खुश होगी। अपने पापा को चियरअप कर रही होगीगेम में तो उसके पास अधिक आएगा।

काफी खुश हो पाखी उसको जवाब देगी तुम अगर गेम मैं पार्टिसिपेट नहीं कर रहे तो चियरअप तो कर सकता है। वो जाकर के डिम्पी के पास खड़ी हो जाएगी। वहां से चली जाएगी। लेकिन वा इन दोनों की बातों को सुन लेंगी तो वहीं वनराज ये गेम जीत जाएगा। वह बच्चे को सबसे पहले डाइपर और कपड़े पहना देगा तो वह  काव्या से कहैगा कि हमारे बच्चे से तुम बता देना कि उसके पापा एक परफेक्ट पापा बनने वाले हैं और वहीं अब काव्या बहुत परेशान है क्योंकि वह हर हाल में करना चाहती है अनुपमा से बात अब देखना इंटरेस्टिंग होगा।

डिम्पी मालती देवी को देती रहेगी सारी अपडेट। आखिर अंकुश कहां गया है और  क्या है काव्या का क्या राज और क्या अनुपमा  उसका कोई हल निकाल पाएगी या नहीं? आपको क्या कुछ लगता है?

और Anupama 28 July 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।

बस यहीं था आज के Anupama  28 July 2023 written update full episode  मैं l

जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।

यदि आप Anupama Episodes के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते

last Episodes written update  :

Anupama 26 July 2023 written update full Episode

Pyaar ka pehla naam Radha mohan 26 July 2023 written update full Episode

Leave a Comment