Anupama 29 july 2023 written update full Episode
Anupama 29 july 2023 टीवी शो आज के एपिसोड काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग जिसमें हम देखेंगे कि अनुपमा काव्या के साथ हैं। जिससे वो कहेंगे कि मां को लेकर के मैंने पाँच पाँच पेज के भाषण दिए हैं। आज बस इतना ही कहूंगी कि हर एक पल को सहेज कर के रखना, काफी सारी फोटोस लेना क्योंकि बाद में वो यादें बन जाएंगी और पता भी नहीं चलेगा कि बच्चा कब बड़ा हो जाएगा। जब सारी इमोशनल बातें चल रही होगी पाखी करेगी, मस्ती का टाइम है अब यह नाच गाना होगा।
सब डांस करेंगे, खूब सारा फन करेंगे। तो दूसरी तरफ आप देखेंगे कि बरखा हो रही है परेशान और आगे आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज को थैंक्यू बोलेगी कि दो परिवार एक लग रहे हैं। बिल्कुल। तो वहीं अनुपमा बहुत खुश है। अनुज उसकी खुशी को देख करके खुश है। आगे आप देखेंगे कि पाखी को जाना है अपने रूम में क्योंकि उसको अपना ड्रेस थोड़ा ठीक करना है तो उसके पीछे पीछे अधिक जायेगा और वा यह सब कुछ देख रहे हैं। आगे आप देखेंगे कि नकुल एक कमरे के बहार है और मालती देवी को आवाज दे रहा है।
May you like:
Anupama 28 July 2023 written Episode in hindi
Anupama 27 July 2023 written update in Hindi
मालती देवी ने अपने आप को एक कमरे में लॉक कर लिया है और उनके जहन में पुरानी यादें चल रही हैं जब उनकी गोद भराई की रस्म हुई थी। आगे आप देखेंगे कि मालती देवी काफी ज्यादा इमोशनल होती हुई नजर आएंगी अपनी गोद भराई की रस्म को याद करके। तो वहीं दूसरी तरफ पाखी रूम में होगी उसके पास जाएगा अधिकऔर कहेगा कल से बात करने की कोशिश कर रहा हूं तो वह ही कहेगी पाखी, तुम्हें समझ नहीं आ रहा कि मैं भी इग्नोर कर रही हूं।
Anupama 29 july 2023 episode
अब अधिक उससे कहेगा तुम ऑफिस क्यों ज्वॉइन कर रही? तुम्हारे पास कोई डिग्री नहीं है। क्या साबित करना चाहती हो तुम? जहां पाखी कहेगी जिसका ऑफिस, उसको प्रॉब्लम नहीं है तुम्हें क्यों हो रही है अधिक कहेगा तुम मेरी बहन और मेरे लिए वहां आ रही होना, ताकि तू हम पर नजर रख सको ।
वह पाखी को बहुत कुछ सुनाएगा। तो वहीं दूसरी तरफ वा चढ़ रही है झीने की सीढ़ियां। और आगे आप देखेंगे कि मालती देवी सोच रही है जब वह हॉस्पिटल में थी तो उनको एक ऑप्शन दिया गया था कि तुम हमारे साथ चलोगी की नहीं। क्योंकि मां बनने का हक़ सब को मिल जाता है। लेकिन एक कलाकार बनने का सपना हर किसी का नहीं होता और हर कोई कलाकार नहीं बन पाता है। तो मालती देवी के पास उस समय दो ऑप्शन थे।
आगे आपको देखने को मिलेगा कि मालती देवी के पास उनकी मां आई जिन्होंने कहा कि ा से नाम रखा है बच्चे का तो मालती देवी उस समय गुस्से में कह दिया था जो नाम रखना है रखो और आगे आप देखेंगे कि मालती देवी सोच रही है मां बनना वरदान होता है, लेकिन एक मां को कितने त्याग देने होते हैं ऐसा कोई नहीं बताता। लेकिन अनुपमा जैसी महान मां है। त्याग देती रहती है हमेशा अपने मां होने के लिए। मालती देवी काफी इमोशनल है।
तो दूसरी तरफ हम देखेंगे कि अधिक पाखी से कहेगा की अनुज से कहो कि तुम ऑफिस नहीं जाओगी। जहां पाखी कहेगी कि मैं ऐसा नहीं कहूंगी, मैं तो ऑफिस जाऊंगी और दूसरी तरफ आ रही होंगी वा। वह सोच रही है कि पैरों से चला नहीं जा रहा तो वहीं पाखी सुनाएगी अधिक को कि अगर मुझे buddy को सच
बताना होगा तो मुझे ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। मैं उनको ऐसे भी बता सकती हूं और मैं तुम्हारी बहन का सच आज कल में कभी भी बता दूंगी। buddy को जहां देखेंगे कि हाथ उठा देगा अधिक उस पर और बहुत गुस्सा करेगा और वहीं पाखी उस पर हाथ उठाने वाली होगी कि अधिक एक एक्टिंग करेगा कि मुझे मत मारो।
मुझे पता है तुम गुस्से में हो और जब पाखी देखेगी तो वहा वा होंगी और उनको देखकर हैरान हो जाएगी और वा पाखी को सुनाएंगी तेरे कैसे संस्कार है। मैंने सब देख लिया। पाखी कहेगी कि इसने मुझ पर हाथ उठाया लेकिन वा उसकी एक नहीं सुनेगी और उसको ही खूब सुना देंगे
कहेंगे हंगामा इसलिए नहीं कर रही हूं क्योंकि आज खास दिन है लेकिन सुधर जा। जहां अधिक पूरी एक्टिंग करेगा, वा से कहेगा मुझे तो आदत है यह पाखी गुस्से में क्या कर देती है उसको खुद को पता नहीं चलता है वह बहुत ड्रामा करेगा। तो वह पाखी सोच रही है कि मैं भी अनुपमा की बेटी हूं, सहूंगी नहीं। और अब सोच लिया है उसने कि अधिक को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आगे आपको देखने को मिलेगा कि मालती देवी सोच रही है क्यों बार बार अनुपमा मेरे जखम कुरेदती है।
मालती देवी सोच रही है कि बच्चा और घुंघरू मै को एक ऑप्शन चुनना था तो वह यह मां नहीं बनना चाहती थी क्योंकि उनके अपने सपने थे तो उन्होंने अपने पति से कह दिया था तो उनके पति ने कहा था मैंने तुम्हें कल रोका था। अगर तुम्हें लग रहा है बच्चा अपने सपनों की बेड़ियां तो तुम बच्चे को छोड़कर के जा सकती हो।
बच्चे को मैं खुद संभाल लूंगा। और मालती देवी सारी बातें सोच के हैरान है क्योंकि मालती देवी को एक बार फिर से अपने पुराने दिन याद आने लगे हैं। तो आपको देखने को मिलेगा आगे कि। वा होंगी और वह कह रही है कि मैं नहीं बताना चाहती हूं किसी को कुछ भी। क्योंकि आज खास दिन है कि अनुपमा सुन लेगी कि क्या बताना है। तो वही अनुपमा कहेगी वा कोई बात है? तो वा कह देंगी हा एक बात है।
अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा। जहां वा ने पाखी को देख लिया है और अधिक ने पाखी को मारा है तो। पर अब पाखी का बदला किस तरह से लेगी। तो वही मालती देवी का जो राज है बच्चे वाला राज है, वह किस से जुड़ा होगा? तो दूसरी तरफ काव्या का सच कब आएगा सबके सामने। काफी सारे सवाल अपकमिंग एपिसोड्स के लिए। आप कितने एक्साइटेड हमें जरूर बताएं।
और Anupama 29 July 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 29 July 2023 episode मैं l
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama 29 July 2023 Episodes के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते
last Episodes written update :
Anupama 26 July 2023 written update full Episode
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 26 July 2023 written update full Episode