Anupama 7 aug 2023 Written episode

Anupama 7 August 2023 Written episode

Anupama written update today टीवी शो का आज के एपिसोड का काफी इंटरेस्टिंग जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि काव्या बहुत परेशान है और वो अपने बेबी से बात कर रही है कि गलती मम्मी की है लेकिन आपको सजा मिल रही है। आपके पापा आपसे नाराज हो गए तो वहीं दूसरी तरफ आप देखेंगे कि बरखा होगी अनुपमा के साथ में और अनुपमआ को समझाने की कोशिश करेगी कि आप उससे क्यों नाराज हैं।

May you like:

Anupama 2 aug 2023 Written episode

Anupama 1 Aug 2023 written update

उसकी कोई गलती नहीं और आप अपने आप को सजा क्यों दे रही हैं। आपने रात से कुछ नहीं कहा खाया है। जहां बरखा को गुस्सा आ रहा है, वह समान तोड़ फोड़ देना चाहती है तो अनुपमा कहेगी फेक दीजिए तो  कहेगी कि तुम भी गुस्से में ऐसा करती हो। अनुपमा कहेगी मैं एक मिडिल क्लास से हूं और मैं ऐसा नहीं कर सकती।

Anupama 7 August 2023 written updateAnupama written episode

उसके बाद में अनुपमा देगी उसको काफी सारा समान और वह गुस्से में देखती रहेगी आगे आपको देखने को मिलेगा कि आपको लगा होगा। हमारा फैसला गलत है। अनुज और मेरा फैसला गलत है। लेकिन हमने हमें आपकी बहुत ज्यादा चिंता है और वो आगे यह भी कहेगी। अंकुश ने मना किया था कभी हमारी जिंदगी में उस बच्चे को नहीं लेकर के आएगा जिस वजह से मैं कभी कुछ अलग नहीं रही।

यह सब बरखा कहेगी तो ही अनुपमा समझाने की कोशिश करेगी कि उस बच्चे की तो कोई गलती नहीं है। उस बच्चे के बारे में सोचिए कि वह शुरू से अपनी मां के साथ रहा और आज अचानक से उसकी मां ने मना कर दिया है कि वह उसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकती है। तो दूसरी तरफ जब वह अपने पिता के घर में आया तो उसको सबने दुत्कारा। तो ऐसे बच्चे बहुत सेंसिटिव

Anupama written updateAnupama serial written episode

होते हैं। आप जरा एक बार ऐसा सोचकर के देखिए कि अगर कल को भाई के आपके कहने पर उसको घर से अलग कर दिया और उसने कुछ कर लिया तो क्या वो अपने आप को माफ कर पाएंगी। तो दूसरी तरफ आपको देखने को मिलेगा कि बरखा अनुपमा की गोद में होगी, उसका ब्रेकडाउन होगा। तो अनुपमा उसको समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन बरखा कह देगी।

अब एक बात बहुत ज्यादा की है कि चाहे हो जाए कुछ भी ना ही इंसानियत के नाते ना ही ममता के नाते में उस बच्चे को कभी भी नहीं अपनाने वाली हूं। आगे आपको देखने को मिलेगा कि समर और डिम्पी आए हैं कार में और हॉर्न बज रहा है। शाह हाउस वाले परेशान हैं। बाहर आकर के देखेंगे तो समर डिम्पी को देखकर के वह दंग हो जाएंगे क्योंकि वह एक नई कार लेकर आए हैं,

जहां पर डिम्पी पूछेगी, आप लोग खुश नहीं है, खामोश क्यों है तो वही वनराज करेगा। बहुत खुश है, लेकिन यह 10 से 12 लाख की तो होगी। इतना पैसा कहां से आया तो वहीं वह कर देंगे कि हमें एडवांस मिला तो हमने इसको लिया है। जिसके बाद में आप देखेंगे तोशु समर को समझाने की कोशिश करेगा कि मालती देवी तुम्हारा सिर्फ इस्तेमाल कर रही है। मम्मी के आगे वह तुम्हें इतना दबा देना चाहती है ताकि कल को तुम कुछ बोलो ना।

बहुत कुछ कहेगा जहां पर डिम्पी तोशु को ही सुना देगी कि आप हमारे से जलने की बजाय अपने बारे में कुछ सोचिए। आपने तो कुछ किया नहीं और हमसे जल रहे हैं तो वह किंजल को सुनाएगी। डिम्पी को कि सोच समझकर कि बोलो तो शाह

होगा खूब ज्यादा बवाल तोशु भी कहेगा डिम्पी से कि तुम ऐसे कैसे बात कर सकते हो। तो वही अब समर भी कह देगा कि मेरी बीवी से तमीज से बात करिए। आगे आपको देखने को मिलेगा कि तोशु कहेगा अपनी वाइफ से बोल दिया कर कभी कभी डिम्पी सच कहती है तो सबको बुरा लगता है। समर यह सब कुछ कह देगा तो आप देखेंगे कि सक्सेस से खुश नहीं है आप मेरी और आप हमारे बारे में इतना सोचने की जगह खुद अपने पर ध्यान दीजिए।

Anupama written updateAnupama episode

वरना कल को आपकी बेटी आपको बोलेगी नाकामयाब ,लूजर बोलेगी और आप तो मुझे बचपन से नचनिया बोलते थे। खुद टॉपर थे आप और वह यह भी कहेगा लेकिन आज आप घर पर बैठे हैं और मुझे देखिए और आप तो सबसे बड़े जलन खोर है। इसलिए अपनी जलन को दूर रखिए और हमें आगे बढ़ने से मत रोकिए तो वही आपको देखने को मिलेगा। गलती हो गई है शेयर कर के बस अब रोकना मत।

यह सब समर कहेगा तो वही अब उसको पड़ेगा। एक थप्पड़ और थप्पड़ मारा है वनराज ने उसको। वहीं आगे आपको देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में सब एक साथ टेबल पर बैठे होंगे। जहां पर रोमिल और अंकुश भी आएंगे तो बरखा भी होगी। तो वहीं अनुपमा सबको नाश्ता सर्व कर रही होगी। जब वह पहुंचेगी रोमिल के पास तो वह कह देगा नहीं चाहिए मैंने ऑर्डर कर दिया है।

बस उसकी पेमेंट कर देना और वहां से उठकर के चला जाएगा। बरखा का है ये यह क्या तरीका हुआ तो वही आगे आपको देखने को मिलेगा कि नौकरी मिली है। सल्तनत नहीं जीती। इस घर में बत्तमीजी बर्दाश्त नहीं होगी। आज तुम अपने

बड़े भाई के साथ बत्तमीजी करी है । कल मेरे साथ करेगा और परसों को बापू जी के साथ और वो कह देगा कि डिम्पी और समर अभी है कि अभी तुम माफी मांगो उसके बाद में समर से कहेगा मुझे पता था कि आप अपने फेवरेट बेटे की हमेशा की तरह साइड लेंगे। हमेशा से यही होता आया है और वह बहुत कुछ कहेगा तो वही आगे आपको देखने को मिलेगा कि किंजल भी कहेगी कि मालती देवी गलत है तो वह ही समर कह देगा कि हमारा उस से अलग इक्वेशन है।

Anupama written updatewritten update Anupama

जहां किंजल कह देगी कि  सब लोग एक साथ में गलत नहीं हो सकते हैं तो शाह हाउस में बवाल आपको देखने को मिलेगा। तो दूसरी तरफ आप देखेंगे कि अनुज कहेगा कि बच्चा है ये वह तरीके नहीं जानता था, लेकिन सुबह उसने छोटी को डांट दिया। वह अनुपमा से सहकर बोलकर कह गया, रोब में।  तो वही अंकुश मांगेगा, उसके बिहाफ पर माफी। तो दूसरी तरफ बरखा भी बोलेगी। काफी कुछ रोमिल ने किए कोई तरीका थोड़ी ना होता है और वहीं जहा अंकुश कह देगा कि तुम भी तो नहीं सुधर पाए।

ईतने बरखा कह देगी तो तुम उसको उठाकर के ले आए। जिसके बाद में अंकुश कहेगा मैंने तुम्हें तलाक का ऑप्शन दिया था। बरखा कहेंगी तुम पर जैसे कितने लाखों करोड़ों हो। अंकुश कहेगा तो मैं शुरू से वही चाहिए थे जो कभी तुम्हें नहीं मिले तो  अधिक देगा। कभी प्यार और रिस्पेक्ट भी तो नहीं मिला। अंकुश कह देगा बात ऐसी है तू  हम दोनों के बीच में मत बोलकर और कपाड़िया हाउस में बवाल बढ़ता ही जाएगा। अब  देखना इंटरेस्टिंग होगा। जहा एक जगह चल रहा है शाह  हाउस में बवाल तो वही कपाड़िया हाउस में भी चल रही यह बहस। आगे आपको देखने को मिलेगा anupama upcoming story में।

और Anupama 7 August 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।

बस यहीं था आज के Anupama 7 August 2023 episode में।

जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।

यदि आप Anupama 7 August 2023 Episode के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।

अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे

Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama,Anupama today episode, anupama written updates.

तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।

Thank you for reading Anupama 7 August 2023 written update

Leave a Comment