Written episode Anupama 1 aug 2023
Anupama written update today टीवी शो का आज के एपिसोड काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा जिसमें आपको देखने को मिलेगा के अनुपमा खामोश होगी तो काव्या से कहेगी कि अनुपमा तुम खामोश मत रहो अनुपमा उसको फिर खूब खरीखोटी सुनाई।
May you like:
Anupama 31 july 2023 written update full Episode
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 31 July 2023 written update
अनुपमा कहेगी तुम चार आंसू बहाएगी, कोई बहाना करेगी तो तुम्हें क्या लगता है जो तुम्हारी गलती है वह सच साबित हो जाएगी। बेवफाई की कोई माफी नहीं होती और न ही कोई बहाना होता है। तुमने कहा, परिवार ने नहीं अपनाया। तुमने कैसे भूल सकती हो? तुमने मेरा घर तोड़ा था तो थोड़ा वक्त तो लगता परिवार को अपनाने में। तो आगे अनुपम ये भी कहेगी, बच्चा नहीं, अगर यह होता तो क्या तुम सबको यह बताती? तो वहीं अनुपम उसको खूब खरी खोटी सुनाई।
Anupama written episode
अनुपमा कहेगी, पहले अनिरुद्ध को तुमने धोखा दिया, क्योंकि तुम उसके साथ शादी में खुश नहीं थी तो मिस्टर शाह के साथ थी और फिर तुमने दिया है अब मिस्टर शाह को धोखा, क्योंकि अब तुम उनके साथ में खुश नहीं हो और वही अनुपम कहेगी। कमजोर पल, कमजोर पल। ऐसे तो तोशु का भी था रिश्ता तो उसका भी रिश्ता उस लड़की से नहीं था।
written update Anupama
लेकिन यह कमजोर पल कोई बहाना नहीं है किसी के साथ बेवफाई करने का और वह यह भी कहेगी धोखा धोखा ही रहता है मुझे प्यार के बदले दुत्कार मिला है। मुझ पर बीती है। लेकिन ऐसी गलती की माफी नहीं है। ना ही रिश्तों में धोखा दिया जाता है, न ही दूसरों के रिश्ते तोड़े जाते हैं।
तो वही आगे अनुपम कहेगी जो तुमने किया है वो गलत है। तुम्हारा ध्यान रखूंगी, लेकिन सिर्फ बच्चे के लिए तुम्हारा गिल्ट दूर करने के लिए मैं तुम्हें बेचारी बनकर के नहीं देखूंगी। कभी गलत का साथ
नहीं दिया है अनुपम ने। ना ही अब गलत का साथ देगी। बेचारी बेचारी करके तुम्हारा गिल्ट मैं दूर नहीं कर पाउंगी । आपको आगे यह भी देखने को मिलेगा कि अनुज और वनराज एक साथ नहीं। अनुज ने वनराज के पैर में जो मोच , ठीक कर दी। इन दोनों के बीच में फन कन्वर्सेशन होगी। अब वनराज ढूंढने निकल पड़ा है अपनी बीवी काव्या को कि आखिर वह कहां है?
तो वही आगे आप देखेंगे। अनुपमा कहेगी चुप बस तुम्हें तो पता भी नहीं है तुमने क्या करा है क्योंकि काव्या अपने एक्शंस को डिफेंड कर रही है तो अनुपम उस पर खूब बरसेगी कि बस अब चुप हो जाओ। क्योंकि तुम्हें तो एहसास भी नहीं हो रहा कि तुमने कितनी बड़ी गलती कर दी है। तुमने सिर्फ धोखा दिया है।
परिवार पर क्या बीतेगी, तुम्हें पता भी नहीं और कभी तुम्हें धोखा नहीं मिला है। इसलिए तुम समझ भी नहीं सकती हो कि जब धोखा मिलता है तो कितना दर्द होता है। मुझे मिला है तो मुझे पता है अनुपमा कुछ पिछली बातें याद करेगी कि मिस्टर शाह से क्या कुछ कहा था कि उसमें से मसालों की स्मेल आती है। वह बाजार लेजाने के लायक नहीं है। अनुपमा पुरानी बातें याद करके इमोशनल होती हुई आपको देखने को मिलेगी।
Anupama serial written episode
तो वहीं आगे आप देखेंगे कि काव्या कहेगी अनिरुद्ध से जब मेरे बच्चे के बारे में कहा तो उसने मेरे से कहा कि यह बच्चा उसका है इस बात का सबूत है। और जो अनिरुद्ध मेरे आगे पीछे घूमता था उसने मेरे कॉल तक रिसीव करने बंद कर दिए और उसने तो कह दिया है कि बच्चे का तुम अबोर्शन करा दो और वह बहुत कुछ
कहेगी अनुपमा से। तो वही आगे आपको देखने को मिलेगा कि काव्य का एक ही आदमी ऐसे क्यों होते हैं। किसी के इमोशंस को समझते क्यों नहीं है? तो अनुपमा कहेगी गलती को ऐसे मत हो ऐसे मत उलझा। बच्चा नहीं तो अपनी जान दे दूंगी काव्या यह भी कहेगी क्योंकि अनुपमा उसको खूब सुनाई कि अनुपमा कहेगी आदमी औरत में मत जाओ,
गलती कोई भी करे गलती गलती होती है, बेवफाई बेवफाई होती है तो काव्या कहेगी। इस बच्चे ने मुझे जीने की एक नई उम्मीद दी है। अगर यह नहीं होता मैं अपनी जान दे देती जिसके बाद में आप देखेंगे कि काव्या काफी इमोशनल होगी। मुझे यह रास्ता सही लगा घर वापिस आने का ऐसा काव्य कहेगी क्योंकि अब सब मेरी केयर करने लगे थे। वीक से मुझे अटेंशन मिलने लगा था तो वहीं अब यह भी कहेगी कि शुरू में तो मैंने मना भी कर रहा था कि मैं नहीं आना चाहती हूं।
लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि जिस तरह मैं परिवार के लिए तरसती हूं, मेरा बच्चा भी परिवार के लिए तरसे मैं वी के पास वापिस आ गई। हालांकि मैं उसको धोखा नहीं देना चाहती थी तो वहीं आप देखेंगे वनराज ढूंढ रहा है काव्या को। पर काव्या उसको कहीं भी नहीं दिख रही और काव्या कहेगी का ही मेरी इंपरफेक्ट लाइफ परफेक्ट बन गई।
इसलिए मैंने अनिरुद्ध के बच्चे का सच किसी को नहीं बताया क्योंकि एक झूठ से सब कुछ इतना अच्छा चल रहा है। तो वही आपको आगे देखने को मिलेगा काव्या कहेगी कि वनराज को मैं यह नहीं बता सकती जिस बच्चे के लिए वह इतना एक्साइटेड, इतना खुश है वह उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है और वही आपको आगे देखने को मिलेगा कि
Anupama episode
अनुपमा कहेगी गलती मानो सजा के लिए तैयार रहो तुम तो पढ़ी लिखी हो अगर तुम्हे घर से निकाल दे तो तुम बाहर जाकर के अपना करियर बनाओ। तुम मां बनने वाली हो बीमार नहीं हो और अनुपमा कहेगी, गलती करी है तो सजा भुगतने के लिए भी तुम्हें तैयार रहना पड़ेगा। घर से निकल जाओ पढ़ी लिखी हो यह सब कुछ होगा और वक्त पर ही झूट बाहर आता है।
अनुपमा कहेगी कि तुम देखो कि किंजल के बच्चे के नामकरण वाले दिन सच सामने आया। मेरा 25 वी सालगिरह वाले दिन। तुम देखो तुम्हारा बेबी शावर वाले दिन मुझे तुम सब कुछ बता रही हो। सही वक्त पर सब सामने आता है। किसी ओर से पता चले उससे पहले बता दो मिस्टर शाह को तो वही वनराज ढूंढ रहा है अपनी बीवी काव्या को और वही आप देखेंगे कि काव्या कहेगी मेरे में हिम्मत नहीं है।
तो अनुपमा कहेगी जो ठीक लगे फिर वैसा कर लो। औरत होने की दुहाई मत देना। क्योंकि औरत को अभी उड़ने के लिए थोडा आसमान मिला है लेकिन ऐसा ना हो कि जो तुम कहो तो ऐसा हो जाए कि औरतों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उनके कैरेक्टर पर मत आने देना। जो अपनी गलती करी है तुम्हें उसको एक्सेप्ट करना पड़ेगा कि वह गलती तुम्हारी है। रोज मर्द और औरत के लिए बराबर है।
अगर तुम्हें लगता है कि तुम इस तरह की बेवफाई की माफी दे सकती हो तो तुम खुद माफी की हकदार हो। वरना तो तुम माफी की उम्मीद भी नहीं रख सकती हो। आप देखेंगे वनराज लगातार ढूंढ रहा है काव्या को तो वही आपको आगे देखने को मिलेगा। ये सारी बातें चल रही
होंगी तो वहीं अब वनराज पहुंच चुका है और सुन रहा है इन दोनों की बातें। तो वही अब काव्या कहेगी अनुपमा जो तुमने कहा है वह सारी बातें सच है लेकिन मैं कैसे वी को बता दूं कि यह बच्चा उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।
वह यह सब कुछ बर्दाश्त नहीं कर पायेगा। और अब वनराज के पैरों तले जमीन खिसक गई है क्योंकि उसने सारी बातें सुन ली है। अब। देखना इंटरेस्टिंग होगा कि आखिर कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा। क्या वनराज इस बच्चे को एक्सेप्ट करेगा या फिर नहीं? और क्या कुछ बवाल होगा।आगे आपको देखने को मिलेगा anupama upcoming story में।
और Anupama 1 aug 2023 written update यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Anupama 1 August 2023 episode में।
जुड़े रहिये और Anupama written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।
यदि आप Anupama 1 August 2023 Episodes के अलावा किसी अन्य सीरियल में रुचि रखते है तो आप हमारी website पर जाकर पढ़ सकते है।
अगर आप Anupama serial से जुड़े कुछ ऐसे टॉपिक पढ़ना चाहते है जैसे
Anupama upcoming twist, Anupama spoilers, Anupama latest news, upcoming story of Anupama, Anupama future story, Anupama latest gossip, Anupama gossip, Anupama upcoming, future story of Anupama.
तो उसके लिए हमारी indianserialtoday.com website को चेक करते रहे।