Dream girl 2 के रिलीज होने पे लोगों ने किया ट्विटर पर review लिखा कुछ ऐसा, और आयुष्मान के रोल पर भी लिख डाला।

Dream girl 2 के रिलीज होते ही लोगों ने किया ट्विटर पर review और आयुष्मान पर भी किया कमेंट 

Dream Girl 2 review: पर्दे में रिलीज हो चुकी है ड्रीमगर्ल। ऐसे में सोशल मीडिया पर हो रही है इसके रिव्यू को लेकर बातें। आइए बताते हैं आपको कि ट्विटर पर कैसा रिव्यू मिल रहा है। आयुष्मान खुराना की पूजा वाले किरदार वाली

इस फिल्म को और किस तरीके से फैंस कर रहे हैं। इस मूवी को देखने के बाद react।

Dream Girl 2 review

हाल ही में ड्रीम गर्ल रिलीज हो चुकी है। जिसको लेकर सुर्खियों में चल रहे आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे। इसी बीच मूवी आज रिलीज हुई है।

25 अगस्त 2023 को थिएटर्स में आ चुकी है फिल्म और इसको लेकर ट्विटर पर रिव्यूज शेयर हो रहे हैं। लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं इस फिल्म को लेकर।

इसी बीच आपको बताने वाले हैं कैसा मिल रहा है मूवी का रिस्पॉन्स। कुछ लोग कह रहे हैं कि मूवी की एडवांस बुकिंग है। ओपन हो चुकी है 25 से पहले ही तो सब जो है बुक कर लो जल्दी जल्दी। कुछ लोग कह रहे हैं कि मूवी बहुत फन है और आपको हमेशा हंसाती रहेगी।

स्टार्टिंग से इसके डायलॉग हैं वो काफी अच्छे हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं रियल रिव्यू दे रहा हूं। मूवी हिट है, एक्शन जो है। आयुष्मान खुराना की जो एक्टिंग है वो सुपर है पूजा वाला अंदाज काफी अच्छा है। परेश रावल की एक्टिंग भी काफी अच्छी है।

Dream Girl 2 review , release date, download

Dream Girl 2 release date: 25 August

तो कुछ लोग कहते हैं कि बैकग्राउंड में जो आवाज दी जा रही है वो भी अच्छी है। फैमिली फिल्म है, एंटरटेनिंग है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई सारे रिव्यू शेयर हो रहे हैं।

आप भी मूवी को लेकर लिखकर जरूर बताएं। अपने ओपिनियन को जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment