Pulkit Samrat and kriti kharbanda engaged? photo viral from ring ceremony
Pulkit Samrat and kriti kharbanda ने चुपचाप कर ली सगाई, अब जल्द होगी उनकी शादी
बॉलीवुड की दुनिया में आए दिन ऐसे करनामें हर दिन होते रहते हैं। और अभी-अभी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही है। जिन तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है बॉलीवुड के फेमस एक्टर पुलकित सम्राट जो कृति खरबंदा के साथ नए जोड़े में नजर आ रहे हैं।
Pulkit Samrat and kriti kharbanda कपल की वायरल हो रही है, रोका की तस्वीरें
Pulkit Samrat and kriti kharbanda
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की रिंग सेरेमनी की तस्वीर सबसे Riya luthra नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा गया है। रिया लूथरा पुलकित सम्राट के नजदीकी दोस्त भी हैं।
इन तस्वीरों में हम साफ-साफ देख सकते हैं एक्ट्रेस सुनहरे बॉर्डर वाली शाही नीले रंग की अनारकली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलकित सम्राट सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं।
फोटो में हम यह साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि यह प्रेमी जोड़ा आपस में बहुत खुश नजर आ रहा है। कई फोटो तो ऐसे हैं जिनमें पुलकित ने कृति को गले लगाया हुआ है। हम आपको यह भी बताते चलें कि इस कपल ने रोक के बारे में कुछ भी जिक्र अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं किया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल इस तस्वीर में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि अब यह दोनों सगाई कर चुके हैं।
कब होगी Pulkit Samrat aur Kriti kharbanda की शादी
इन तस्वीरों में कपल के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही है। इन तस्वीरों में पुलकित सम्राट ने कृति को गले लगाया हुआ है, पहली बार तस्वीर में कपल अपने दोस्तों और परिवारों के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। रोका सेरिमनी कि सामने आई इन वायरल तस्वीरों में कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन तस्वीरों से यह साबित होता है कि कपल बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बढ़ाने वाले हैं।
पुलकित सम्राट की यह दूसरी शादी होगी और कृति खरबंदा की पहली, काफी फैंस को यह पहले से ही पता होगा कि पुलकित सम्राट की पहली शादी सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में हुई थी।
वहीं अगर बात करें तो साल 2019 में फिल्म पागलपंती के दौरान पुलकित और कृति एक साथ देखे गए थे जहां से उनकी पहली दोस्ती की शुरुआत हुई थी। और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
एक दूसरे से पहली बार कब मिले
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक दूसरे से पहली बार एक फिल्म की सेट पर मिले थे, इस फिल्म का नाम ‘ पागलपंती ‘ है। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा रिश्ता का पहले यहां दोस्ती से शुरु हुआ उसके बाद धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गया।
पुलकित सम्राट के साथ-साथ कृति खरबंदा के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि, दोनों अपने प्रोफाइल पर उनकी छुट्टियां से लेकर उनके काम तक की तस्वीर नजर आती हैं। ऐसे में यह दोनों अपने फैंस को हर चीज साझा करते हुए आए हैं। तो फिर अपनी रोका का फोटो क्यों शेयर नहीं किया।
कहीं कई मीडिया रिपोर्टरों की माने तो पुलकित सम्राट ने सबसे पहले बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू की दौरान यह बातें कही थी, उन्होंने कहा था कि वह एक दूसरे को पूरा करते हैं एक दूसरे के बिना वह अधूरे हैं। और उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा था कि हम एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त या पार्टनर के रूप में एक दूसरे को अपने जीवन के बारे में व्यक्तिगत रूप से बढ़ने और काम को लेकर इंस्पायर करते हैं।
क्या पुलकित सम्राट शादीशुदा हैं
जी हां, जिन भी फैंस को यह पता नहीं है तो मैं यहां बता देना चाहता हूं कि पुलकित ने 2014 में पहली बार शादी श्वेता से की थी। शादी के ठीक 1 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। और इसके बाद पुलकित सम्राट ने तलाक दे दिया।