Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 18 July 2023 Written Update Full Episode
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 18 July 2023 Episode के written update एपिसोड स्टार्ट होता है जहां पर शेखर मोहन को डाइवोर्स के पेपर देता है और कहता है कि जो तुमने पेपर मंगाए थे वो मैंने ला दिए हैं। अब राधा इस बात से दुखी होकर वहां से चली जाती है। अब मोहन भी राधा के पीछे भागता हुआ था और उसे रोकने की कोशिश करता है। मोहन राधा से कहता है मेरी बात तो सुनो। अब राधा बोली आपकी क्या बात, सुनूं में क्या रह गया है? अब सुनने और कहने को तलाक के पेपर्स ने सबकुछ कह दिया और सबकुछ सुन लिया। अब मोहन इसकी सफाई देना चाहता है लेकिन राधा सुनने से मना कर देती है।
Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 18 July 2023 Written Update Full Episode
अब राधा मोहन से कहती है कि आप सफाई देने की कोशिश मत कीजिए। अब राधा बोलती है हमें दफ्तर के लिए देरी हो रही है, हमें जाने दीजिए और यह कहकर वो चली जाती है। मोहन उसे बुलाता रहता है, लेकिन वह नहीं रुकती है। अब शेखर मोहन के पास आता और पूछता है कि ये सब क्या हो रहा है यहां पर अचानक तुम्हारी रोमेंटिक फिल्म एक्शन फिल्म कैसे बन गई?
अब मोहन शेखर से बोलता है किसने कहा था ये पेपर्स लाने के लिए। अब शेखर बोलता है तूने तो मुझे मैसेज करके बुलाया था। मोहन शेखर की बात से हैरान हो जाता है। अब शेखर मोहन को उसका भेजा हुआ मैसेज दिखाता है। मोहन वह मैसेज देखकर शेखर से बोलता है कि यह मैसेज मैंने नहीं भेजा है। अब शेखर बोलता है अगर तूने नहीं भेजा तो फिर किसने भेजा है। अब मोहन दो सेकंड के लिए सोचता है। उसके बाद बोलता है कि मुझे पता है कि यह मैसेज किसने भेजा है और वह दामिनी का नाम लेकर उसे चिल्लाकर बुलाता है। दामिनी अपने नेलपेंट कर रही होती है और उसकी मां फेस मास्क लगाकर बैठी होती है।
मोहन बहुत गुस्से में दामिनी को चिल्लाकर बुला रहा होता है। अब कावेरी दामिनी से बोलती है इसको सवेरे सवेरे क्या होगा? तुम्हारा नाम भी जोर से चिल्ला रहा है। अब दामिनी बोलती है जो आग मैंने लगाई थी, उसकी गर्मी अब जाकर के मोहन को पहुंची है। इधर तुलसी बोलती है की दामिनी ने जरूर कुछ ना कुछ तो बड़ा किया होगा। इधर मोहन जोर जोर से दामिनी का नाम चिल्ला रहा होता है और तभी फिर सारे घरवाले वहां पर इकट्ठा हो जाते हैं। केतकी मोहन से पूछती है मोहन भैया, आप इतने गुस्से में क्यों हैं?
इधर दामिनी नीचे आती है और पूछते कि मोहन क्या बात है, तुम चिल्ला रहे हो? कुछ चाहिए क्या तुम्हें? अब मोहन कहता है हाँ, चाहिए जो तुम्हारे होते हुए मुझे कभी मिला ही नहीं। चैन सुकून जो तुमने बर्बाद कर रखा है मेरा। मोहन की बात सुनकर सब लोग हैरान हो जाते हैं। दामिनी पूछती है क्या किया है मैंने? मोहन बोलता है क्या किया है तुमने? और वो जाकर के शेखर से वह पेपर और उसका मोबाइल लेकर के उसको दिखाता है कि ये किया तुमने। मोहन ने पूछा किसके कहने पर तुमने यह डिवोर्स पेपर मंगाए? अब तुलसी बोलती है दामनी, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यह सबकुछ करने की? दामिनी बोलती है की नहीं मोहन, मुझे कुछ नहीं मालूम। मोहन गुस्से में बोलता है, क्या तुम्हें नहीं मालूम? और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? शेखर को मैसेज भेजने की। झूठ मत बोलो तुम दामिनी। मोहन बोलता है, मेरे अलावा सिर्फ दो लोगों के पास मेरे फोन का पासवर्ड है। राधा और तुम।
अब मोहन बोलता है याद नहीं इनकम टैक्स के फॉर्म के लिए मैंने अपना ओटीपी दिया था ना। राधा तो यह काम करने से रही तो तुम्हीं बची हो ना। मोहन दामिनी से बोलता, तुम ने किया है कि नहीं किया, अब दामिनी बोलती है। हां, मोहन मैंने तुम्हारा फोन लिया था। लेकिन जैसे ही काम खत्म हो गया था, मैंने वापस कर दिया तुम्हें। अब दामिनी बोलती है और अगर तुम्हें मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं है तो अपना पासवर्ड चेंज कर लेते। तुम्हारा तो फोन है। तभी कादम्बरी बीच में आती है और गुस्से से वह दामिनी से बोलती है दामिनी इन बातों को घुमा मत। सच सच बताओ क्या तुमने किया है? विश्वनाथ भी दामिनी से पूछता है दामिनी क्या सच में तुमने यह मैसेज किया है? अब अजीत पूछता है दामिनी बताओ ना।
अब केतकी बोलती है अरे अजीत इससे क्या पूछ रहे हो? ईसी ने मंगाए होंगे पेपर्स। मोहन दोबारा बोलता है दामिनी बोलो कादंबरी बोलती है दामिनी बोलो अब दामिनी बोलती है हां मैंने ही किया ये सबकुछ। मैंने ही वो मैसेज भेजा था और वो डिवोर्स पेपर भी मैंने ही मंगवाए थे। वहां पर खड़े सभी लोगों का मन कर रहा था कि दामिनी का गला घोट दें। अब दामिनी बोलती है। वैसे भी मोहन ने मेरे लिए क्या ही ऑप्शन छोड़ा है। पहले शादी का वादा किया फिर शादी किया नहीं और थक गई हूं। मैं इन सब बातों से । तुमने तो कहा था कि छह महीने बाद तुम राधा को डिवोर्स दोगे तो वही छह महीने खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी है मोहन तो किस बात का इंतजार कर रहे हो तुम?
राधा को डिवोर्स दो और निकालो उसे अपनी जिंदगी से। मोहन सोचते हैं कि दामिनी गलत नहीं कह रही क्योंकि उसने खुद यह कहा था कि धोखे से की हुई शादी को में छह महीने से ज्यादा बर्दाश्त नहीं करूंगा। अब दामिनी मोहन से कहती है, याद है ना तुम्हें तुमने क्या कहा था? मुझसे अपना वादा याद है ना मोहन? अब दामिनी बोलती है तो आप बता दो क्या फैसला लिया तुमने मेरी जिंदगी का। तुलसी कहती है मोहन, इसकी बातों में बिल्कुल भी मत आओ। वही करो जो तुम्हारा दिल कह रहा है।
इधर मोहन सर झुकाये बस कुछ सोच रहा होता है। अब मोहन दामिनी से बोलता है, फिलहाल मुझे इस बारे में कोई बात ही नहीं करनी और मैं जा रहा हूं राधा के पास, क्योंकि उसे मेरी जरूरत है। अब मोहन जैसे ही जाने लगता है, दामिनी बोलती है और मोहन मेरा क्या? मेरी जिंदगी का क्या? मेरी जरूरतों का क्या? सिर्फ राधा की फिकर है? तो मोहन दामिनी से बोलता, तुम्हारी जरूरतों का क्या? और ये कह करके मोहन दामिनी की तरफ बढ़ रहा होता है। लेकिन तभी उन दोनों के बीच में कादंबरी आ जाती है। इससे मोहन हैरान हो जाता है। फिलहाल बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। अब तुलसी बोलती है तुम न चाहे कितने भी मार खा लो, लेकिन तुम लोग सुधरोगे नहीं। अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आओगे तुम लोग। अब केतकी दामिनी को चिल्ला कर बोलती है दामिनी, तुमने मैसेज क्यों भेजे, बताओ?
शर्म आनी चाहिए तुम्हें। अब दामिनी केतकी को डांटते हुए बोलती है देखो, यह मेरे और मोहन के बीच की बातें है इसमें न ही घुसो तो अच्छा है और यह कहकर दामिनी भी वहां से चली जाती है। अब कावेरी बोलती है, वैसे गलत भी क्या किया है हमारी बिटिया ने? वचन तो दिया था मोहन ने दामिनी को। और कावेरी भी वहां से चली जाती है। अब केतकी कादंबरी से बोलती है। मां राधा गुनगुन की मां है। माना पहले मोहन भैया राधा से नफरत करते थे, लेकिन अब उनसे प्यार करने लगे हैं और अब इन दोनों का रिश्ता आप ही बचा सकती हैं। अब कादंबरी बोलती है नहीं केतकी, अब जो भी कुछ करना है, वह मोहन को ही करना है।
इधर ऑफिस में राधा दुखी मन से आ रही होती है, लेकिन तभी वहां का स्टाफ उसे घेर लेता है। एक इम्प्लॉई बोलती है इन बहन जी का ठीक है। जब मन करे ऑफिस आओ, जब मन करे ऑफिस से चली जाओ और ऊपर से ऑफिस में कोई खास काम भी नहीं करती है। अब दूसरी इम्प्लॉई बोलती है बहुत स्मार्ट है ये। मोहन सर के इतने करीब आ गए और उनको पटा भी लिया। अब तीसरी इम्प्लॉई बोलती है वह तो क्या है ना कि एक तो गवार है ऊपर से इंटर्न ने तो इसे पहले से पता था कि यहां पर टिक नहीं सकती है इसलिए तो टिकने के लिए सही दांव खेल गई है। अब सभी इम्प्लॉई राधा के पर हंसने लग जाते हैं। तभी पीछे से मोहन की आवाज आती है क्या चल रहा है यहां?
अब सारे लोग घबरा जाते हैं। अब एक इम्प्लॉई हकलाते हुए बोलती है, कुछ नहीं सर न्यू प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहे थे। मोहन बोलता है, that’s good, क्योंकि ऑफिस में काम करने के लिए पैसे मिलते हैं ना नाकि गॉसिप करने के लिए। तो चलो अपने काम पर जाओ । सब लोग और पूरा स्टाफ अपने अपने काम पर चला जाता है। अब मोहन राधा से बोलता है राधा मेरे केबिन में आओ, लेकिन राधा वहीं पर खड़ी रह जाती है। अब मोहन जब देखता है कि राधा नहीं आ रही है तो वह कहता है कि राधा मैं तुम्हारा बॉस हूं कुछ तो इज्जत कर लो। और अब राधा मोहन के पीछे पीछे उसके केबिन में चली जाती है। इधर कावेरी धामनी से बोलती है, कभी कभी हमें यह समझ में नहीं आता कि तुम्हारे दिमाग में भूसा ज्यादा भरा है या गोबर और वह तुलसी की चिट्ठी वाला आइडिया अच्छा था। तो दूसरा प्लान बनाने की क्या जरूरत थी? और पक्का यकीन है की ये वाला प्लान फ्लॉप होगा। तभी कादंबरी की आवाज आती है सही कहा आपने दीदी। और वह चौंक जाती है। कादंबरी गेट पर खड़ी होती है। अब कादंबरी बोलती है, दामिनी का राधा और मोहन को अलग करने का प्लान बिल्कुल फ्लॉप है। अब कादंबरी दामिनी से बोलती है, तुम्हारी मम्मी बिलकुल सही कह रही हैं। कभी कभी उनकी बात भी सुन लिया करो और तुम्हारा प्लान सबसे बड़ी बेवकूफी है। और क्या मिला तुम्हें यह सबकुछ करके तुमने डिवोर्स पेपर मंगा तो लिए, लेकिन तुम्हें क्या पता है कि वह साइन करेगा या नहीं?
अब दामिनी सोचती है थैंक गॉड, इन्होंने लेटर्स वाली बात नहीं सुनी। अब कादंबरी बोलती है, देखो दामिनी, तुम मानो या ना मानो, लेकिन मोहन को राधा से प्यार हो गया है। तो अब मोहन राधा को डिवोर्स देने से तो रहा। तो अब राधा सिर्फ गुनगुन की मां ही नहीं, राधा और मोहन पति पत्नी हैं। दामिनी को इस बात से गुस्सा आ रहा होता है और वो कहती पति पत्नी और यह कह के वह बिस्तर को नोच रही होती है। अब यहां पर दामिनी फिर से पागलों वाली हरकतें करते हुए बोलती है राधा और मोहन पति पत्नी नहीं हो सकते।
मोहन को उसकी फीलिंग का पता ही नहीं है। मोहन कन्फ्यूज है। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। राधा ने उसे फसाया है और अगर राधा को यह लगता है कि वह मुझसे मेरे मोहन को छीन लेगी तो यह उसकी बहुत बड़ी बेवकूफी है। और दामिनी गुस्से में वह कह जाती जो उसे नहीं कहना होता है। वह कादंबरी से बोलती कि ना तो मैंने पहले मोहन को किसी और का होने दिया था और न ही इस बार उसे किसी और का होने दूंगी। कादंबरी दामिनी की इस बात से चौंक जाती है। अब कावेरी सोचती है इसकी जबान पर कंट्रोल नहीं रहता है। अपनी ही जुबान से अपना गुनाह कबूल कर लिया। अब कादंबरी पूछती है क्या कहा तुमने?
और कादंबरी दामिनी को पकड़ कर बोलती है क्या किया है तुमने इससे पहले जिससे मोहन किसी और का ना हो सके तुमने तुलसी के साथ कुछ तो नही किया था। दामिनी मन में बोलती है की क्या निकल गया मेरे मुंह से कादंबरी दामिनी से पूछती है बोलो दामिनी फिर कहती है की मेरे पास आपके फालतू सवालों का जवाब नही है ऑफिस के लिए लेट हो रहा है जाने दीजिए और वहा से चली जाती है कादंबरी कावेरी से पूछती है की पहले भी दामिनी ने ऐसा कुछ किया है बोलिए दीदी कावेरी कहती है की उसने कुछ नहीं किया है और कावेरी उल्टा कादंबरी से सवाल करने लग जाती है क्या होगा हमारी बेटी की जिंदगी का और कादंबरी वहा से चली जाती है।
फिर कादंबरी दामिनी की कही हुई बातों को याद कर रही होती है क्या दामिनी ने सच मैं तुलसी को मारा है और अब तुलसी कादंबरी के पीछे आ जाती है और बोलती है की मां आप सच जानते जानते रह गई जिस सच ने इस घर को तबाह कर दिया कादंबरी दुखी होते हुए बोलती है की सच में दामिनी ने तुलसी को मार दिया है और फिर वो गुनगुन को देखती है और बोलती है की तुलसी अगर तुम यह हो तो इशारा दो दामिनी उसे लैंप को हिलाकर उसे इशारा देती है। फिर कादंबरी उस से कहती है की यह राधा नही है तो वो गुनगुन का ध्यान रखे उस दिन के हादसे के बाद बहुत डर सा लगता है।
इधर मोहन केबिन के अंदर आता है और राधा उस से कहती है की बोलिए सिर जी में क्या मदद कर सकती हूं।मोहन कहता है ये कैसे बात कर रही हो तुम राधा बोलती है की यही तो एक रिश्ता रह गया है। गुनगुन कमरे में खेल रही होती है फिर वो लेटर वाला डिब्बा खोल ने लगती है लेकिन रुक जाती है और कहती है की राधा ने कहा था हम रात को लेटर पढ़ेंगे। फिर तुलसी की फोटो उठा कर कहती है सॉरी मम्मा में लेटर को शाम को पढ़ूंगी और फिर नहाने चली जाती है। फिर तुलसी आकर उस डिब्बे को खोलती है और उसमे से लेटर निकलती है।
और Pyaar ka pehla naam 18 July 2023 Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Pyaar ka pehla naam Radha mohan 18 July 2023 written update full episode एपिसोड मैं l
जुड़े रहिये राधा मोहन के और एपिसोड के बारे में जान ने के लिए।