Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 19 July 2023 written update full Episode
Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 19 July 2023 Episode written update एपिसोड स्टार्ट होता है जहां पर तुलसी उस बॉक्स को खोलती है और उसमें से लेटर निकाल लेती है और तुलसी बोलती है लेटर मां ने गुनगुन को क्यों दिए। अब तुलसी वह लेटर पढने जा रही होती है कि तभी गुनगुन बाथरूम से बाहर आ जाती है क्योंकि वो टॉवल बाहर भूल जाती है। तभी गुनगुन की नजर उस लेटर पर पड़ती है जो कि हवा में होता है। लेटर को हवा में देखकर गुनगुन की चीख निकल जाती है और डर के मारे वो आंखे बंद कर लेती है। तभी तुलसी उस लेटर को बॉक्स में रख कर के बॉक्स बंद कर देती है।
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 19 July 2023 written update full Episode
अब गुनगुन जब खोलती है तो वो बॉक्स से पानी मिलता है। अब गुनगुन इधर उधर देखती है लेकिन उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा होता है। अगर वो नहीं समझती कि वो हॉरर मूवी ज्यादा देखने लगी है तो उसको इमैजिनेशन हो रहा है और अब गुनगुन टावल निकालती है और दोबारा से नहाने के लिए चली जाती है। इधर तुलसी बोलती है कि ये लेटर मुझे गुनगुन के सामने निकालना ही नहीं चाहिए था। अब तुलसी बोलती लेकिन ये क्या है?
इधर ऑफिस में राधा मोहन के साथ बहुत रूड भी है। वो कहती है बोलिए सर जी क्या कर सकते हैं आपके लिए? अब मोहन बोलता है कि तुम ऐसे क्यों बात कर रही हो? तब राधा बोलती फिर कैसे करें? यही तो रिश्ता है हमारे बीच में और दूसरा रिश्ता था वो तो जल्दी खत्म होने वाला है ना। मोहन बोलता है मत बोलो ऐसा। मैं उसी के बारे में बात करना चाह रहा था लेकिन अब राधा मोहन को रोकते हुए बोली। क्या कहेंगे आप? यही कहेंगे ना कि राधा जो रिश्ता हमारे बीच पनप रहा था मैं उसे निभा नहीं सकता हूं। अब वो मोहन से ऐसी ऐसी बातें कहती जो मोहन ने सोची भी नहीं होती है।
अब मोहन फिर कुछ कहना चाहता है लेकिन राधा फिर उसे रोक देती है। राधा कहते हैं कि गलती आपकी नहीं है, गलती तो हमारी है जो बचपन से आपको भगवान मानते रहे हैं। अब राधा बोलते हैं कि हम तो आपके प्यार में पागल हो गए थे, जो बचपन से आपको प्यार करते थे और उसके बाद जब हमने आपकी तकलीफ देखी तो अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर के आपके पास आ गए। और अब राधा कहती है हमारा दिमाग खराब था और यह कह करके वह रोने लग जाती है।
मोहन बहुत कोशिश करता है उसे बनाने का, लेकिन वह चुप नहीं होती और रोती जाती है। अब मोहन राधा को टिश्यू पेपर देता है। आंसू पोछने के लिए मोहन राधा को दोबारा से सच बताना चाहता है, लेकिन फिर राधा उसे टोक देती है। राधा मोहन से कहती है, हमें मनाने की बिल्कुल भी कोशिश मत कीजिए आप। जब यहां पर आई थी तो वह मोहन को अपना भगवान मानती थी।
मोहन के साथ जीने मरने के सपने देखने लगी थी। अब राधा बोलती है पर हमें क्या पता था कि हम एक पत्थर की पूजा कर रहे हैं। यहां पर मोहन को राधा बहुत ज्यादा खरी खोटी सुना रही होती है। अब राधा मोहन से कहती कि मोहन जी हमें एक बात बता दीजिए। मोहन कहता कि हां बोलो। अब राधा बोलती कि अगर आप हमसे प्रेम नहीं करते तो फिकर करने का नाटक क्यों करते हैं? अब राधा बोलती है हमें उस ठंडे कमरे से क्यों बचाया आपने? हमारे लिए सबसे क्यों लड़ जाते थे आप? हमारी हर मुश्किल में हमारा क्यों हाथ थाम लेते थे। क्यों उठते थे, हमारे दर्द में क्यों हमारे आंसू पोछते थे? क्यों हमारी आदत डाल रहे थे?
अब राधा बोलती है जब आपको हमारा साथ नहीं रहना था, जब आपको हमसे प्यार ही नहीं था तो यह सब चीजें नहीं करनी चाहिए थी ना आपको मोहन जी मोहन राधा को समझाना चाहता लेकिन राधा फिर उसको रोक देती है। अब राधा बोलती है अगर हम आपसे राधा बनकर नहीं मिल सकते थे तो कम से कम हम मीरा तो बनकर रह सकते थे ना। लेकिन एक भगवान ने अपने भक्त का दिल तोड़ दिया और अब राधा अपना बैग उठाती और वहां से चुपचाप चली जाती है। मोहन उसे रोकता है, लेकिन वह रुकती नहीं है। मोहन कहते हैं, सुनती भी तो नहीं है। अब कैसे समझाऊं कि कितना प्यार करता हूं में उस से।
इधर दामिनी गाड़ी चला रही होती है, तभी कावेरी का फोन आ जाता है। अब दामिनी कॉल पिक करती है। तभी कावेरी बोलती है तू पागल हो गई है क्या कादंबरी के सामने तुलसी की मौत के बारे में बोलने की क्या जरूरत थी? अब कादंबरी को हम पर शक हो गया है। दामिनी बोलती है हो गया है तो हो गया। वह कुछ नहीं कर पाएंगी। अब कावेरी बोलती है, वह कुछ नहीं कर पाएगी। अरे, वह कादंबरी है। कादंबरी अगर अपने पर आ गए न, तो हमें इंसान से जानवर बना देगी। अब दामिनी बोलते क्या बोल रही हो आप?
मम्मा, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। और वैसे भी मैं अपना दांव खेल चुकी हूं। उसका बस असर होना बाकी है। और ऑलमोस्ट में ऑफिस पहुंच गई। राधा यहां पर भीगी बिल्ली बनकर रहती है। अब यहीं पर इसको सबक सिखाती हूं और यह कहकर दामिनी फोन कट कर देती है। कावेरी बोलती है। फोन काट दिया। वैसे इस बार इसका कॉन्फिडेंस देखकर लग रहा है कि इस बार वह जरूर सफल होगी और इस घर की महारानी बनकर रहेगी।
इधर राधा ऑफिस के वॉशरूम में रो रही होती है और कहती बांके बिहारीजी, आज तक हमने इतनी बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी। कितनी बड़ी बड़ी तकलीफ देखी। लेकिन जो तकलीफ आज हमें हो रही है ना, आज से पहले कभी नहीं हुई। इधर मोहन वॉशरूम के बाहर आता है और दरवाजे को नॉक करके राधा को बुलाता है। राधा दरवाजे के पास आ जाती है। मोहन दरवाजे के बाहर से बोलता है राधा मुझे पता है तुम अंदर हो दरवाजा खोलो। अब राधा बोलती है मोहन जी महिला शौचालय है जाइए यहां से। अब मोहन कहता है कि अच्छा हुआ तुमने मुझे बता दिया वरना मुझे तो पता नहीं चलता।
अब मोहन बोलता है अच्छा राधा सॉरी दरवाजा खोलो ना। राधा बोलती है बोल दिया ना मोहन जी जाइए यहां से आप। और वो दोबारा से रोने लग जाती है। इधर मोहन बोलता है कि लगता है ये बहुत गुस्से में दरवाजा नहीं खोलने वाली है। अंदर जाने का कोई और रास्ता निकालना होगा। और अब मोहन किसी और दरवाजे से वॉशरूम के अंदर चला जाता है। मोहन हर वॉशरूम के दरवाजे के नीचे जाकर के बोलता है राधा। राधा और राधा लास्ट वाले वॉशरूम में होती है।
मोहन दरवाजे को नॉक करता बोलता है कि मुझे पता है राधा तुम अंदर हो दरवाजा खोलो। राधा बोलती है मोहन जी आप यहां क्या कर रहे? महिला शौचालय जाइए यहां से। अब मोहन बोलता है मुझे पता है कि महिला शौचालय है। लेकिन आज के समय में इक्वलिटी का जमाना है। हम कुछ भी यूज कर सकते हैं। अब मोहन बोलता है कुछ कर तो नहीं रही। अंदर राधा बोलती है ठीक है आप जाइए, हम आ रहे हैं। थोड़ी देर में मोहन बोलता है, हम जानने के लिए थोड़ी आए हैं। हम देखने वाले थे, इसलिए पूछ रहे हैं। अब मोहन दूसरे वॉशरूम की तरफ जाता है और जिस वॉशरूम में राधा होती है, वहां पर जाकर देखता है।
राधा बोलते मोहन जी, आप ये क्या कर रहे हैं? जाइए यहां से। मोहन बोलता है। इसीलिए तो पूछा था कि क्या कर रही हो, क्योंकि मैं देखने वाला था। अब राधा बोलती हर वक्त मजाक सूझता रहता है। आप को जाइए, निकलिए यहां से। मोहन बोलता है क्या हुआ? किसी ने देख लिया तो एमडीयू में इस कंपनी का अगर किसी ने देख लिया तो बोलूंगा मायने और बिजनेस। अब राधा बोलते मोहन जी ने देख लिया तो हंगामा हो जाएगा। मोहन कहता कि क्या नाम हो जाएगा यार, लोग तो एफिल टावर पर चढ़ जाते हैं। चांद तारे तोड़ लाते प्यार में और अपनी राधा को मनाने के लिए मैं कमोड पर खड़ा नहीं रह सकता क्या?
राधा मोहन से कहते हैं मोहन जी क्या कर रहे हैं आप उतरिए और जाइए। यहां से हम पहले से बहुत परेशान हैं। हमें और परेशानी नहीं चाहिए। इतना तो कर ही सकते हैं। आप हमारे लिए जाइए यहां से आप। मोहन बोलता देखो राधा, मुझे पता है कि तुम डिवोर्स पेपर को लेकर के नाराज हो। अपसेट होना। पर जैसा तुम सोच रही हो, वैसा नहीं है। अब राधा बोलती है तो शेखर भैया झूठ बोल रहे थे। हमसे उन्होंने जानबूझ कर के तलाक के पेपर भेजे। अब मोहन बोलता है, नहीं नहीं, वह झूठ नहीं बोल रहा है।
तो अब राधा बोलती है तो क्या हम झूठ बोल रहे हैं? अब मोहन बोलता है अरे यार तुम भी झूठ नहीं बोल रही हो। अब राधा बोली तो, फिर कौन झूठ बोल रहा है। अब मोहन बोलता है कोई नहीं बोल रहा है। अब राधा बोलती आप हमसे बात मत कीजिए। और यह कहकर राधा वॉशरूम के बाहर चली जाती है। मोहन भी जल्दबाजी में वहां से उतरता है, लेकिन जैसे वह उतरता है, गिर जाता है। अब राधा रुक जाती है। अब राधा मोहन को उठाने के लिए जाती है, लेकिन उठाने से पहले उसे खूब खरी खोटी सुना रही होती है। मोहन बोलता है अरे डाट क्यों रही हो?
आप उठओगे भी। इधर वॉशरूम के पास सारे स्टाफ वाले खड़े होते हैं। एक दूसरे से पूछती है कि क्या है अंदर? तो दूसरा इंप्लाई बोलते हैं मोहन और राधा। और इस बात पर सब लोग हंस पड़ते हैं और कान लगाकर सुन रहे होते हैं। इधर राधा मोहन को उठाने की कोशिश करती है पर वो उसे उठा नहीं पाती है बल्कि वो उसके ऊपर ही गिर जाती है। और फिर अब दोनों एक दूसरे को देखने लग जाते हैं। इधर ऑफिस का स्टाफ वॉशरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह दरवाजा लॉक होता है।
तभी वहां का एक स्टाफ एक कर्मचारी को बुलाती है। वह कहती है भैया दरवाजा खोलने के लिए चाबी दीजिए ना। वो लोग उस कर्मचारी से चाबी लेकर के वॉशरूम का दरवाजा खोलने लग जाते हैं और जैसे ही वह लोग अंदर आते हैं, वह लोग दंग रह जाते हैं राधा और मोहन को इस हालत में देखकर के।
और Pyaar ka pehla naam Radha Mohan 19 July 2023 Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Pyaar ka pehla naam Radha mohan 19 July 2023 written update full episode एपिसोड मैं l
जुड़े रहिये और Pyaar ka pehla naam Radha mohan written Update episodes के बारे में जान ने के लिए।