Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 2 July 2023 Written Update Full Episode
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 2 July 2023 के written update एपिसोड की शुरुआत में हमे देखने को मिलता है की मोहन पूजा के समय राधा के पास में बैठ जाता है और उसकी नजर मंदिरा के फोटो पर पड़ती है जिसको देख कर वो हैरान हो जाता है और तभी रामेश्वर फोटो को कपड़े से ढक देते है और बोलते है की पंडित जी पूजा समाप्त हुई और मोहन से कहते है की पंडित जी को बाहर तक छोड़ आओ। राधा रामेश्वर के कहने पर मंदिर में अपनी मां का सम्मान आग में संपर्पित करते समय रो रही होती है तभी मोहन मंदिर में आता है और राधा के आंसू पोंछता है और कहता है की तुम्हे रोता देख तुम्हारी मां को अच्छा लगेगा क्या? तभी मोहन राधा के हाथ में मंदिरा की id देख लेता है और मन में सोचता है की मंदिरा जी ही राधा की मां है? लेकिन राधा की मां को गुजरे हुए तो काफी समय हो चुका है।
राधा से कहता है की वो अग्नि कुंड में चंदन की लकड़ी भी डाल दे क्यों की वो बहुत शुभ होती है और राधा चंदन की लकड़ी लेने चली जाती है तभी मोहन मंदिरा का फोटो फ्रेम देखता है और मंदिरा को वीडियो कॉल करने लगता है और कॉल उठते ही राधा की मां का फोटो मंदिरा के चेहरे से मिलाने लगता है और मंदिरा से कहता है की वो कैश पैसे तैयार रखे वो उन्हे खुद लेने आएगा लेकिन मंदिरा मना कर देती है की मोहन आने की कोई जरूरत नहीं वो कैश पैसे उसे भिजवा देगी और मोहन से कहती है की उसे बार बार कॉल कर के परेशान न करे और कॉल रख देती है।
मोहन कॉल रखने के बाद सोचता है की होना हो मंदिरा ही राधा की मां है और इसका पता मंदिरा जी के सामने जाके ही पता चलेगा आगे देखने को मिलता है की मोहन अपने कमरे में अपने कपड़े पैक कर रहा होता है और तभी राधा कमरे में आकर पूछती है की वो कहा जा रहे है,मोहन कहता है की वो एक दिन के काम से बनारस जा रहा है राधा कहती है की वो भी उसके साथ वनारस जाना चाहती है मोहन राधा को साथ में चलने के लिए हा बोल देता है।
ये सब बातें दामिनी और कावेरी सुन रही होती है दामिनी कावेरी से बोलती है की एक तरफ राधा मोहन बाहर चले जाएंगे तो गुनगुन को भी तुलसी के पास पहुंचा देंगे लेकिन कावेरी दामिनी से कहती है की राधा गुनगुन को तुलसी से बिना पूछे कही नही छोड़ कर जायेगी और तुलसी तो गुरु मां के पास है तो तुलसी राधा से कैसे कहेगी दामिनी कहती है तुलसी खुद उस से कहेगी की वो वनारस जाए। दामिनी और कावेरी किचन में जाकर छिप जाते है तभी राधा किचन में आती है और तुलसी से पूछती है की अगर वो यह है तो बताए।
कावेरी डिब्बा हिलाकर उसे संकेत दे देती है फिर राधा तुलसी से बोलती है की वो मोहन के साथ बनारस जा रही है तो तब तक क्या वो गुनगुन को संभाल सकती है? कावेरी फिर से तुलसी की जगह डिब्बे को हिलाकर राधा को गलत संकेत दे देती है और राधा किचन से चली जाती है तभी तुलसी जमीन पर बैठी हुई होती है और बोलती है की राधा वनारस न जाए वो अभी गुनगुन को नही संभाल सकती है। दामिनी और कावेरी दोनो किचन में से अपनी जगह से बाहर निकल आते है और दामिनी कावेरी को गुरु मां द्वारा बताई गई बात बताती है की तुलसी गुनगुन की वजह से इस दुनिया में है अगर गुनगुन खत्म तो तुलसी भी खतम। आगे मंदिरा पंडित जी से कहती है की कौन कहता की ग्रह नक्षत्र नही बदले जाते मैंने तो उन्हे मेरे हिसाब से चलने पर मजबूर कर दिया है और कहती है की अब उसका अतीत उसे आज परेशान नहीं कर पायेगा।
तभी उसे मोहन का कॉल आता है और वो फोन उठा कर मोहन से कहती है की क्यों वो उसे बार बार कॉल कर के परेशान कर रहा है वो उसका पेमेंट ऑनलाइन करवा देगी उसे बनारस आने की कोई जरूरत नहीं है। मोहन कहता है की वो बनारस में ही है और उस से मिलना चाहता है मंदिरा मिलने के लिए मना कर देती है। मोहन कहता की वो उसके परिवार वालों से मिल लेगा उन्हे मुझे और राधा से मिलकर अच्छा लगेगा।
तो मंदिरा मोहन से मिलने के लिए हा बोल देती लेकिन राधा को वहा लाने से मना कर देती है और कॉल रख देती है ।
राधा मोहन को माला दिखाती है और कहती की हम पहली बार वनारस आए है तो मोहन कहता की तो आप काशी विश्वनाथ के मंदिर जाइए दर्शन कीजिए ये सुनके राधा मोहन से कहती है की आप नही चल रहे है साथ में? मोहन कहता है की उसे एक बहुत जरूरी कॉल करना है तो वो बाद में वहा आ जायेगा। और राधा वहा से पूजा के लिए जाती है लेकिन पीछे मुड़कर देखती है तो मोहन कॉल करने की जगह कही जा रहा होता है तो राधा सोचती है की मोहन जी कहा जा रहे है वे कही किसी परेशानी में तो नही?
और Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Pyaar ka pehla naam Radha mohan 2 July 2023 written update full episode एपिसोड मैं l
जुड़े रहिये राधा मोहन के और एपिसोड के बारे में जान ने के लिए l