Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 3 July 2023 Written Update Full Episode
Pyaar ka pehla naam Radha mohan 3 July 2023 के written update एपीसोड शुरू होता है और देखने को मिलता है की राधा और मोहन गाड़ी से घर लौट रहे होते है और राधा मंदिरा की बातों को याद कर रही होती है जो उसे मोहन ने बताई थी और उसका मन बहुत उदास होता है ये देखकर मोहन कहता है की वो अपने दुख को मन में न रखे उन्हे आंसुओ में बह जाने दे और कहता की घर जाने की जगह होटल में जाते है और वहा पर साथ मे रोएंगे तभी राधा कहती की आप क्यों रोएंगे मोहन जवाब देता है की राधा के साथ उसका एक स्पेशल कनेक्शन है राधा रोएगी तो मोहन भी रोएगा और राधा हसेगी तो वो भी हसेगा।
फिर मोहन राधा को हसने को बोलता है और राधा से पूछता की घर जाने की जगह होटल चले? लेकिन राधा मना कर देती है और बोलती है की वो गुनगुन को अकेला नही छोड़ सकती है और वो गुनगुन को अपनी जान से ज्यादा प्यार करती है और मोहन से कहती है की उसे 12 बजने से पहले घर पहुंचा दीजिए क्यूं की गुनगुन का फिर बर्थडे है मोहन कहता है की तुम्हे इतना बड़ा सच पता चला है जिसने तुम्हे तोड़कर रख दिया है तो तुम्हे अभी ब्रेक की जरुरूत है राधा कहती है की मां कभी ब्रेक नही लेती है। तभी उन्हे केतकी का विडियो कॉल आता है केतकी कहती है की उन्होंने गुनगुन के बर्थडे की पूरी तयारी कर ली है तो मोहन और राधा जल्दी घर आजाए।
Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 3 July 2023 Written Update Full Episode
राधा कहती है की वो जल्दी आ रहे है और कॉल रख देती है। अजीत और केतकी गुनगुन के कमरे के बाहर से चले जाते है और तभी गुनगुन उठ जाती है और बोलती है की इन बड़े लोगो को इतना भी समझ नही आता है की वो अब बड़ी हो चुकी है और उसे पता है की वो उसकी बर्थडे की पार्टी प्लान कर रहे है और तुलसी की फोटो को उठाकर उसको थैंक्यू करती है उसको इस दुनिया में लाने के लिए और बोलती है की इस साल उसका बर्थडे सबसे स्पेशल है क्यों की साल उसके साथ राधा मोहन है और द्वारा थैंक यू बोल कर सो जाती है।
तभी कावेरी और दामिनी उसके कमरे के बाहर आकर खड़े हो जाते है और दामिनी बोलती है की इस दुनिया में उसको तुलसी लाई है लेकिन इस दुनिया से बाहर उसे दामिनी भेजेगी और बोलती है की ये उसका आखिरी बर्थडे होगा और कावेरी एक बिल्ली को टोकरी में दिखाकर बोलती है की उसकी मौत का कारण होगी ये बिल्ली।
मोहन और राधा आपस में बात कर रहे होते है और मोहन राधा से कहता है की वो भी गुनगुन से प्यार करता है और वो भी कोई बुरा बाप नही है और राधा हसकर कहती है की कौन कहता है की आप बुरे बाप है आप बहुत अच्छे है लेकिन हम गुनगुन से ज्यादा प्यार करते है और मोहन कहता है की वो सबसे ज्यादा प्यार करता है लेकिन राधा कहती है की इस बार जो गुनगुन को सबसे अच्छा गिफ्ट देगा वो गुनगुन से सबसे ज्यादा प्यार करता है।
राधा कहती है की उसे गुनगुन को गिफ्ट देने में मोहन की मदद चाहिए मोहन हस्ते हुए कहता है की बताए उसे कितने पैसे चाहिए राधा कहती है की अपने पैसे अपने पास रखिए क्यों की उसके पिछले महीने की सैलरी उसे मिल चुकी है और वो गुनगुन को छोटा भाई या छोटी बहन देना चाहती है तो मोहन कहता है चलिए बाजार से ले आते है फिर उसे थोड़ी देर बाद समझ आता है की राधा ने क्या कहा है।
फिर घर में देखने को मिलता है की कावेरी और दामिनी गुनगुन के कमरे में बिल्ली छोड़ देती है और गुनगुन सोचती है की राधा ने उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट दिया है और उसके बिल्ली के पीछे जाने लगती है। दामिनी कावेरी को बताती है की कैसे उसने जमीन पर रोटी के टुकड़े डाले दिए है और कावेरी से पूछती है की उसने अपना काम किया है की नही कावेरी बताती है की उसनें भी रेलिंग को काट दिया है और जैसे ही गुनगुन ऊपर बिल्ली के पीछे- पीछे छत पर आयेगी तो वो रेलिंग से टकराके नीचे गिर जायेगी और सबको लगेगा की ये एक एक्सीडेंट है।
तभी तुलसी कहती है की राधा मोहन जल्दी वापस आ जाए और भगवान से कहती है की उसे इतनी शक्ति दे दे जिससे वो गुनगुन की जान बचा सके। राधा मोहन से कहती है की इस तोफे में क्या बुराई है गुनगुन के लिए एक छोटे भाई या छोटी बहन से अच्छा कोई तोफा नही हो सकता है और मोहन से कहती है की जल्दी चलिए उसे गुनगुन के तोफे की तैयारी करनी है।
मोहन कहता है अभी चलती गाड़ी में राधा हस्ते हुए कहती है की वो उस तोफे की बात नही कर रही है उसके लिए तो अभी बहुत टाइम है और जल्दी चलने के लिए कहती है। और राधा बताती है की जब वो कोल्ड स्टोरेज में बंद थी तो उसने सोच लिया था को वो अगर जिंदा बचती तो मोहन और गुनगुन के साथ कैसे अपना जीवन आगे जीती और बताया की उसने अपनी बेटी का नाम भी सोच लिया था तुलसी तो मोहन कहता है की हमारी बेटी का नाम तुलसी नही हो सकता है क्यों की तुलसी एक बहुत ही बुरी मां है और पत्नी भी और वो ऐसी औरत का नाम अपनी बेटी को नही देगा और दूसरी तरफ गुनगुन बिल्ली के पीछे छत की और जा रही होती और तुलसी उसके पीछे पीछे उसे बचाने के लिए जाती है और यही पर एपिसोड खतम हो जाता है।
और Pyaar ka pehla naam Radha mohan 3 July 2023 Episode यहीं खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Pyaar ka pehla naam Radha mohan 3 July 2023 written update full episode एपिसोड मैं l
जुड़े रहिये राधा मोहन के और एपिसोड के बारे में जान ने के लिए l