Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan 24 June 2023 Written Update
Pyaar ka pehla naam Radha mohan के 24 June 2023 के episode में देखने को मिलता है की राधा गुनगुन के कमरे के अंदर जाती है और तुलसी को आवाज लगाती है और तुलसी से कहती है की यदि वो इस कमरे में मोजूद है तो संकेत कुछ संकेत दे पर उसे तुलसी की तरफ से कोई भी संकेत नहीं मिलता है तभी राधा सोचती है की ऑफिस से दामिनी का सबूत मिटाना और अब तुलसी का जवाब न देना कहीं दोनो के बीच में कोई संबंध तो नही।
राधा उम्मीद करती है की तुलसी कही पर भी हो सुरक्षित हो, और तभी तुलसी कहती है की वो ठीक नही है, और अपनी शक्ति से लाइट को जलाकर राधा को संकेत देती है की वो कमरे में मोजूद है और राधा को बताती है की उसके सर में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है और इसमें दामिनी का हाथ बताती है । राधा ने ऑफिस में जो दामिनी को करते हुए देखा उसके बारे में तुलसी को बताती है और कहती है ये सब करने के पीछे जरूर कोई न कोई कारण है और तुलसी भी इस बात से सहमत होती है।
राधा तुलसी को अपनी मदद के लिए ऑफिस चलने को कहती है और उस से बोलती है यदि वो इस बार दामिनी के केबिन में घुस पाती है तो दामिनी ने जरूर उसकी मौत से जुड़े सबूत वहा से हटा दिए है। तभी तुलसी राधा से कहती है की वो ऑफिस जाने की हालत में नहीं है वो ऑफिस नही आ सकती पर राधा उसे साथ में ऑफिस चलने के लिए मना लेती है और वो दोनो ऑफिस जाने के लिए निकल जाते है, लेकिन दामिनी की मां दोनो को साथ में जाते हुए देख लेती है और वो तुरंत दामिनी को फोन कर के बता देती है की वे दोनो ऑफिस आ रही है,दामिनी बोलती है ये तो होना ही था मां,और कहती है मोहन को लगता है की में उसका केबिन रिनोवेट करवाके उसे खुश करना चाहती हूं ,लेकिन उसके बदले उसे मिलेगा शोक जिससे उसकी आत्मा देहल जाएगी,क्यों की वो उसकी हर कमजोरी जानती है और वो उसकी हर कमजोरी पर बार करेगी जिस से मोहन टूट कर बिखर जायेगा।
तभी मोहन दामिनी के केबिन के अंदर आता है और पूछता है की राधा कहा है? दामिनी बोलती है की राधा घर पर होगी क्यों की ऑफिस तो वो नही संभाल सकती मोहन कहता है जो लड़की बस चला सकती,borewell में कूद सकती है किसी की जान बचाने के लिए ,मेरे लिए गुंडो से लड़ सकती है वो कुछ भी कर सकती है और कहता राधा आए तो उसे मेरे पास भेज देना और वह से चला जाता है।
फिर देखने को मिलता है की कावेरी गुरु मां को कॉल करती है और कहती है की राधा तुलसी को ऑफिस लेकर गई कही तुलसी से दामिनी को कोई खतरा तो नही ,गुरु मां जवाब देती है की तुलसी कुछ नही कर पाएगी। ऑफिस में राधा तुलसी से कहती की यह सही वक्त है केबिन के अंदर जाने का और तुलसी केबिन के अंदर चली जाती है इसे देखकर राधा कहती है की दामिनी ने जरूर तुलसी की मौत के सबूत हटा दिए तभी तुलसी अंदर आ पा रही है।
तभी दामिनी केबिन के अंदर आती है और राधा से कहती है की राधा तुमने तो सब कुछ बहुत जल्दी जान लिया मान न पड़ेगा और बताती है की उसने तुलसी की मौत के सबूत भी वहा से हटा दिए है तो अब तुम और तुलसी मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते है और राधा की हार बताती है और दामिनी कहती है की अभी तो उसने सिर्फ केबिन से सबूत हटाए है कुछ दिन में मोहन को भी राधा की जिंदगी से हटा देगी और कहती है जैसे कचरे को घर से निका।लते है वैसे ही मोहन राधा को भी निकल देगा।
इस सब को सुनता देख तुलसी को बहुत गुस्सा आता है और वो दामिनी पर हमला करने के लिए टेबल को उठाने की कोशिश करती है लेकिन गुरु मां कंकाल के हाथ को मरोड़ देती है जिस से तुलसी को बहुत दर्द होता है और तुलसी जमीन पर गिर जाती है। तभी मोहन केबिन में आता है और दामिनी से पूछता है की क्या हुआ ? दामिनी झूट बोल देती है की वो मोहन के बारे में बात कर रहे है और राधा वहा से चली जाती है तो मोहन दामिनी से कहता है की वो राधा को परेशान न करे।
दामिनी मोहन से कहती है की राधा मेरे से गुस्सा है क्यों की में तुम्हारा केबिन रिनोवेट कर रही हू पर मुझे उस से कुछ फर्क नहीं पड़ता है मैं जो चाहूंगी वो करूंगी और वहा से चली जाती है और केबिन के बाहर जाकर कावेरी को फोन करती है और बताती है की गुरु मां ने अपना काम कर दिया और तुलसी कुछ नही कर पाई। राधा बाहर तुलसी को आवाज लगाती है की उतने में दामिनी आजाती है और राधा से कहती है की तुलसी को बुलाकर कोई फायदा नही वो तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती और कहती है की कल मोहन का ऑफिस में आखिरी दिन होगा और तुम और तुलसी कुछ नही कर पाओगे और वहा से चली जाती है।
रात को दामिनी और कावेरी दोनो साथ में गुरु मां को कॉल करती है और तुलसी को ज्यादा परेशान करने के लिए कहती है उसके बाद गुरु मां कंकाल की गर्दन पकड़ के दबाती है जिस से तुलसी को और तेज दर्द होने लगता है और वो मदद के लिए आवाज लगाने लगती है,जिस से मोहन के सिर में भी दर्द होता है और राधा नींद से उठ जाती है और मोहन से पूछती है क्या हुआ? मोहन मन में कहता है की तुलसी उसे बुला रही है।
और यह पर episode खत्म हो जाता है।
बस यहीं था आज के Pyaar ka pehla naam Radha mohan 24 june 2023 written update एपिसोड मैं l
जुड़े रहिये राधा मोहन के और एपिसोड के बारे में जान ने के लिए l