क्या वाकई Heath Streak की कैंसर से हो गई मौत? जानें महान क्रिकेटर की इस खबर का पूरा सच

image by - social media

बुधवार की सुबह खबर आई कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर Heath Streak अब इस दुनिया में नहीं हैं।

image by - social media

उनके साथ क्रिकेटर रह चुकेHenry Olanga ने ही यह ट्वीट किया। हर जगह यह खबर चलने लगी लेकिन क्या यह सच है?

image by - social media

बुधवार को सुबह ही खबर आई कि जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर Heath Streak की 49 साल की उम्र में मौत हो गई है। 

image by - social media

इसकी जानकारी उनके साथ खेल चुके जिम्बाब्वे के ही तेज गेंदबाज Henry Olanga ने दी

image by - social media

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दुख भरी खबर आ रही है कि Heath Streak नहीं रहे। जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर।

image by - social media

आपके साथ खेलना काफी यादगार रहा। हम मेरा बॉलिंग स्पेल खत्म होगा तो मिलते हैं।

image by - social media

Heath Streak की मौत पर क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त करना शुरू कर दिया था।लेकिन मौत की खबर झूठी निकलने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।

image by - social media