Ganesh Chaturthi 2023 अबकी बार इस दिन विराज रहे हैं घर में गणपति, जान लें शुभ मुहूर्त
image by - social media
भक्तों के सभी कष्ट दूर करने के लिए गणपति बप्पा पधारने वाले हैं।
image by - social media
हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथ
ि से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होने जा रही है
image by - social media
बता दें कि 19 सितंबर 2023 को यह पर्व शुरू होने जा रहा है और इसका
समापन 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी वाले दिन होगा।
image by - social media
हर कोई जानता है कि हमारे गणपति बप्पा बुद्धि और शुभता के देवता मा
ने जाते हैं उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है
image by - social media
इसलिए कहा भी जाता है कि जहां बप्पा विराजते हैं वहां हर पल सुख-सम
ृद्धि का वास होता है।
image by - social media
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश स्थापना का शुभ समय 19 सितंबर
2023 को सुबह 11 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक है।
image by - social media
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन गणेश जी
का जन्म हुआ था, उस दिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी
image by - social media
इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी और Vinayagar Chaturthi के रूप में
मनाया जाता है।
image by - social media