जानिये अब से क्यों 23 अगस्त में दिन मनाया जाएगा National space Day
image by - social media
23 अगस्त को जिस दिन Chandrayaan-3 चंद्रमा पर पहुंचा, उस दिन को अब हिन्दुस्तान 'National Space Day' के रूप में मनाएगा.
image by - social media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान मिशन की सफलता के बाद वैज्ञानिकों से मिले और 23 अगस्त के दिन राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मानाने का ऐलान किया.
image by - social media
पीएम ने वैज्ञानिकों से मिलने के बाद उन्हें सैल्यूट किया और कहा कि "आपने जो साधना की है, वो देशवासियों को पता होना चाहिए.
image by - social media
ये यात्रा आसान नहीं थी. मून लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल तक बना डाला
image by - social media
इस पर Vikram Lander को उतारकर टेस्ट किया गया था. इतने सारे एग्जाम देकर मून लैंडर वहां तक गया है तो उसे सफलता मिलना ही तय था
image by - social media
Chandrayaan ने 23 अगस्त को चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की और प्राइम मिनिस्टर मोदी ने घोषणा की है कि अब से इस दिन को National space Day के रूप में मनाया जाएगा