Prakash Raj ने इस तरह दी 'Chandrayaan 3' की लैंडिंग पर ISRO को बधाई, लेकिन इससे पहले उड़ाया था मजाक
image by - social media
Chandrayaan 3 की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग हो गई है. ऐसे में Prakash Raj ने इसरो को शुभकामनाएं दी हैं
image by - social media
बता दें कि पहले Prakash Raj ने मून मिशन का मजाक उड़ाया था.
image by - social media
लेकिन अब साउथ एक्टर Prakash Raj ने भी इसरो को Chandrayaan 3 की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी हैं
image by - social media
Prakash Raj ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- 'भारत और लोगों के लिए गौरव का पल... धन्यवाद
image by - social media
बता दें कि इससे पहले Prakash Raj पर मून मिशन का मजाक बनाने का आरोप लगा था
image by - social media
एक्टर ने एक्स (ट्विटर) पर एक चाय वाले का कार्टून शेयर किया था. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था- 'चांद से आने वाली पहली तस्वीर... #justasking. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने उनपर एंटी साइंस होने तक का आरोप लगाया था
image by - social media
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद Prakash Raj ने अपने पोस्ट पर सफाई भी दी. उन्होंने लिखा- 'नफरत सिर्फ नफरत देखती है…मैं आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था