2023 की हरियाली तीज कब है ? जाने इसके बारे में रोचक बाते 

image by - social media

हर‍ियाली तीज सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजन और अपने पत‍ि की लंबी आयु की कामना करने का त्‍योहार है 

image by - social media

देश के कुछ राज्‍यों में व‍िवाह‍ित स्‍त्र‍ियां यह त्‍योहार अपने मायके में मनाती हैं.

image by - social media

खासतौर से शादी के बाद आया पहला सावन मायके में ही गुजरता है

image by - social media

हर‍ियाली तीज के द‍िन ससुराल से बहू के लि‍ए 16 श्रृंगार की समाग्री और अन्‍य उपहार आते हैं

image by - social media

इस साल हरियाली तीज का यह त्यौहार को 19 अगस्त को मनाया जाएगा 

image by - social media

यह त्‍योहार जहां एक ओर पत‍ि से प्रेम को गाढ़ा करता है, वहीं दो पर‍िवारों के बीच मजबूत र‍िश्‍ते की बुन‍ियाद को ओर ज्यादा मजबूत करता है

image by - social media

भारत जैसे देश में हरियाली तीज का बहुत महत्व है और इसे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है

image by - social media