क्यों मनाया जाता है International Girl Child Day? जानें इतिहास और थीम
image by - social media
आज दुनिया के कई देशों में International Girl Child Day मनाया जा रहा है।
image by - social media
यह दिन विश्व में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्तूबर को मनाया जाता है।
image by - social media
बालिका दिवस के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
image by - social media
भारत समेत कई देशों में महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
image by - social media
इस दिन को मनाने की शुरुआत 2012 से हुई, जब पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने बालिका दिवस मनाया।
image by - social media
हालांकि इसे मनाने की नींव 19 सितंबर 2011 को रखी गई,जब संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित किया और 11 अक्तूबर के दिन बालिका दिवस मनाने का फैसला लिया।
image by - social media
एक गैर सरकारी संगठन ने बालिकाओं की स्थिति समाज में मजबूत करने के उद्देश्य से प्लान International Project शुरू किया, जिसके तहत International Girl Child Day मनाने की शुरुआत हुई।