yrkkh written update: Upcoming story of 30 January 2024 रोहित की होगी वापसी।

 रोहित की होगी वापसी। अभीरा को अपना और रोहित का सच बताएगा अरमान।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको yrkkh serial की 30 January की upcoming story बताई है जो मेकर्स आपको आज दिखा सकते है पूरा episode आज हम आपको written update दे देंगे इसीलिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट से।

yrkkh written update  ( ye rishta kya kehlata) है के आने वाले 30 January upcoming story of yrkkh में दिखाया जायेगा कि अरमान अभीरा पर भड़क जायेगा। वह अकेले में अब हीरा से बात करेगा और पूछेगा बहाना बनाना ही क्यों था? जब मैंने तुम्हें कहा था कि मैं किसी मीटिंग में जा रहा हूँ।

Yrkkh written update yrkkh upcoming story or yrkkh written update

अभीरा कहेगी सबको पता चल गया था कि तुम्हारी आज कोई मीटिंग नहीं थी। मैं क्या करती, सच बता देती। अरमान अभीरा की बात सुनकर हैरान रह जायेगा। वह अबीरा से पूछेगा कौन सा सच? अभी अरमान से कहेगी तुम अपनी फाइल घर पर ही छोड़कर चले गये थे।

जब मैं वह फाइल देने ऑफिस आई तब मुझे पता चला कि तुम ऑफिस में नहीं हो। मैंने तुम्हारी फाइल तुम्हारे टेबल पर रख दी और घर के लिए निकल गई।

Yrkkh written updateYrkkh written update and upcoming story

लेकिन जब मैं उस सुनसान सड़क से गुजर रही थी तब मेरी नजर तुम्हारी गाड़ी पर पड़ी। मैंने तुम्हें वहां देखा और तुम्हारे साथ अभीरा की। इतना कहते ही अरमान डर जायेगा। वह अभीरा से कहेगा कि वहां उसके साथ उसकी एक्स गर्लफ्रेंड थी।

Anupama written update – Upcoming story of Anupama: Anuj ने मांगी किंजल से माफी

इधर अरमान अभीरा को रूही के बारे में बताएगा। उधर रूही खुशी के मारे झूम उठेगी। वह अपने कमरे में नाचते गाते कहेगी इतने दिन तुम मुझसे खुद से अपनी फीलिंग्स छुपा रहे थे। रोज मेरा दिल तोड़ रहे थे। पर आज आज तुमने मेरा दिल जोड़ दिया अरमान।

लेकिन रूही के चेहरे पर यह खुशी ज्यादा टाइम तक नहीं रहेगी। दरअसल कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में रोहित की वापसी होने वाली है। वहीं अगर बात करें तो आज के एपिसोड में दिखाया गया था कि-

दादीसा को अरमान के ऊपर शक होता है कि वह घर में सबसे झूठ बोल रहा है कि वह बैचलर पार्टी के लिए गया था। पर अभीरा के कारण अरमान बच जाता है और वापस सबका यकीन जीत लेता है।

Yrkkh written update in hindiYrkkh upcoming 30 January या yrkkh written update

वहीं गोयनका हाउस में रूही के न आने की वजह से तहलका मचा हुआ है। वहीं एक प्रोमो यह भी वायरल हो रहा है कि अभीरा को अरमान से प्यार होने लगा है। वह खुद से कहती है कि जब उसे अरमान से प्यार है ही नहीं फिर यह अजीब सा फीलिंग उसे

क्यों आ रहा है। कही यह प्यार तो नहीं। अब क्या वाकई अभीरा को प्यार हुआ है? ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा पर आपके हिसाब से आपको क्या लगता है आपका ओपिनियन जरूर बताइए। थैंक्यू।

अगर आप –  yrkkh upcoming story, upcoming twist in yrkkh , yrkkh written update , yrkkh daily episodes update, yrkkh सीरियल से जुड़े ये सारे टॉपिक्स पढ़ना चाहते है तो हमे फॉलो करे।

yrkkh written update or written episode of yrkkh

Leave a Comment